Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किपिंग या साइकिलिंग, Weight Loss के मामले में कौन-सी एक्सरसाइज रहेगी आपके लिए बेस्ट?

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 05:43 PM (IST)

    तेजी से वजन घटाने के लिए आमतौर पर लोग साइकिलिंग या स्किपिंग का सहारा लेते हैं लेकिन क्या आप भी दोनों में से किसी एक को चुनने में कन्फ्यूज हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में से वेट लॉस के लिहाज से कौन-सी कॉर्डियो एक्सरसाइज (Skipping vs Cycling For Weight Loss) ज्यादा बेहतर है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Weight Loss के लिए साइकिलिंग करें या स्किपिंग? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skipping vs Cycling For Weight Loss: वेट लॉस जर्नी पर निकले ज्यादातर लोग साइकिलिंग या स्किपिंग जैसे कार्डियो वर्कआउट्स को प्रेफरेंस देते हैं, लेकिन जब बात आती है इन दोनों में से बेहतर ऑप्शन चुनने की, तो कई लोग असमंजस में पड़ जाते हैं। अगर आप भी इसी कन्फ्यूजन का सामना कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आइए, हम विस्तार से जानते हैं कि वेट लॉस के टारगेट को अचीव करने के लिए साइकिलिंग और स्किपिंग में से कौन-सा विकल्प आपके लिए ज्यादा बेस्ट हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेट लॉस के लिए साइकिलिंग

    साइकिलिंग एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है जो आपके पैरों और कूल्हों को मजबूत बनाती है। एक घंटे की साइकलिंग में आप 400-600 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं, जो आपके वजन को काबू में करने में मदद करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि साइकलिंग आपके जोड़ों पर कम दबाव डालती है, जिससे यह गठिया या अन्य जोड़ों की समस्याओं से परेशान लोगों के लिए भी सेफ है। चाहे आप बिगिनर हों या एक एक्सपीरिएंस्ड साइकिल चालक, साइकलिंग एक आसान और मजेदार तरीका है अपने सेहत को बेहतर बनाने का। नियमित रूप से साइकलिंग करने से आपका हार्ट हेल्दी रहेगा, आपका मूड बेहतर होगा और आप ज्यादा एनर्जेटिक भी महसूस करेंगे।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में सुबह उठते ही करते हैं Exercise तो संभल जाइए, ठंड में यह आदत हो सकती है खतरनाक

    वेट लॉस के लिए स्किपिंग

    रस्सी कूदना या स्किपिंग भी एक शानदार कार्डियो वर्कआउट है जो पूरे शरीर को एक्टिव करता है। यह न सिर्फ पेट, पैरों और कूल्हों को टोन करता है, बल्कि हार्ट हेल्थ को भी बेहतर बनाता है। एक घंटे की स्किपिंग में लगभग 800-1000 कैलोरी बर्न होती हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। हालांकि, जोड़ों पर पड़ने वाले दबाव के कारण जोड़ों की समस्या से जूझ रहे लोगों को स्किपिंग से बचना चाहिए। अगर आप फिट हैं और वेट लॉस में फास्ट रिजल्ट्स पाना चाहते हैं तो स्किपिंग एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।

    कौन-सी एक्सरसाइज है ज्यादा बेहतर?

    साइकिलिंग और स्किपिंग, दोनों ही वजन घटाने के लिए असरदार एक्सरसाइज हैं। हालांकि, कौन-सा आपके लिए ज्यादा बेहतर है, यह आपकी पर्सनल फिटनेस और हेल्थ पर निर्भर करता है। साइकिलिंग एक लो इम्पैक्ट एक्सरसाइज है जो शरीर पर कम दबाव डालती है, और यह उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो धीरे-धीरे और सेफ तरीके से वजन कम करना चाहते हैं। दूसरी तरफ, स्किपिंग एक हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज है जो ज्यादा कैलोरी बर्न करती है और तेजी से रिजल्ट्स दिखा सकती है, लेकिन इसके लिए फिजिकली फिट होना काफी ज्यादा जरूरी है।

    अगर आप एक बिगिनर हैं या आपको कोई चोट लगी है, तो साइकलिंग आपके लिए बेहतर हो सकती है। वहीं, अगर आप एक्सपीरिएंस्ड हैं और जल्दी से वजन कम करना चाहते हैं, तो स्किपिंग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में Morning Walk का सही समय नहीं जानते लोग, बस यही दो Timing हैं बेस्ट

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।