Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्वचा पर दिखने वाले इन लक्षणों को हल्के में लेना पड़ेगा भारी! जानिए Skin Cancer के कारण और इससे बचाव के तरीके

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 12:54 PM (IST)

    Skin Cancer Symptoms कैंसर के कई प्रकार होते हैं। इन्हीं में से एक है त्वचा का कैंसर। आमतौर पर लोगों को इसके बारे में बहुत बाद में जानकारी मिलती है और वे इसके लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं। बता दें आपके द्वारा बरती गई लापरवाही इस बीमारी के इलाज को नामुमकिन बना सकती है। आइए जानते हैं इसके लक्षण और इससे बचाव के बारे में।

    Hero Image
    कैसे करें स्किन कैंसर की पहचान, जानिए इससे बचाव के तरीके

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Cancer Symptoms: कैंसर एक खतरनाक बीमारी है, जो समय रहते पता न चलने पर जानलेवा साबित हो सकती है। इसी का एक प्रकार स्किन कैंसर (Skin Cancer) है। भारत में आमतौर पर इसके केस कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार जानकारी की कमी के चलते लोग इसके लक्षणों को अनदेखा कर देते हैं जिससे इसका ट्रीटमेंट नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जान लीजिए इसके कारण, लक्षण और बचाव के कुछ तरीके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है 'स्किन कैंसर'

    क्लीवलैंड क्लीनिक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डीएनए डैमेज होने की वजह से कोशिकाओं में होने वाली असमान्य वृद्धि इस प्रकार के कैंसर का मुख्य कारण होती है। इसका जोखिम शरीर के ज्यादातर उन हिस्सों पर रहता है जहां सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती है, यानि बॉडी के वे पार्ट्स जो कपड़ों के नीचे ढके रहते हैं। आइए जानते हैं इसके वे लक्षण जिन्हें इग्नोर करना भारी पड़ सकता है।

    स्किन कैंसर के लक्षण

    -त्वचा से लगातार पपड़ी उतरना

    -स्किन पर लगातार महसूस हो रही जलन

    -शरीर के किसी एरिया में लगातार हो रही असामान्य खुजली

    -स्किन नए स्पॉट्स या चकत्ते बन जाना

    -त्वचा के घाव का लंबे वक्त तक ठीक न हो पाना

    -कान, गर्दन या प्राइवेट पार्ट्स के आसपास धब्बे या लाल पैच बन जाना

    यह भी पढ़ें- घंटों करते हैं सोशल मीडिया पर डूमस्क्रॉलिंग, तो हो जाएं सावधान, हो सकता है सेहत को नुकसान

    स्किन कैंसर के कारण

    -गोरी त्वचा जिसमें मेलेनिन कम पाया जाता है। बता दें, स्किन का पिगमेंट, स्किन कैंसर होने के रिस्क को कम करता है।

    -पहले बर्न हुई स्किन पर भी इस प्रकार के कैंसर का खतरा रहता है।

    -ज्यादा देर तक धूप में रहना भी स्किन कैंसर का जोखिम पैदा कर सकता है।

    -कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली भी इसका एक कारण हो सकती है।

    -जेनेटिक वजहों से भी ये हो सकता है, यानि स्किन कैंसर से जुड़ी फैमिली हिस्ट्री।

    स्किन कैंसर से कैसे बचें?

    -बॉडी पर सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

    -ज्यादा देर तक धूप में रहने से बचें

    -अच्छी डाइट लें

    -धूप में अच्छी तरह ढके हुए कपड़े पहनें

    -बॉडी को हाइड्रेट रखें, यानि खूब पानी पिएं

    -ज्यादा मसालेदार या तीखा खाने से बचें

    -स्किन का रेगुलर चेकअप कराएं

    यह भी पढ़ें- क्या होती है Vegan Diet? सिर्फ ट्रेंड देखकर 'वीगन' बनने से पहले यहां जान लीजिए इसके फायदे-नुकसान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik