Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dementia का शिकार बना सकती है लगातार बैठने की आदत, जानें इसके अन्य नुकसान

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 04:26 PM (IST)

    एक स्टडी में पाया गया है कि अधिक देर तक बैठने से डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है। सिर्फ डिमेंशिया ही नहीं बल्कि इसके अन्य भी कई नुकसान हो सकते हैं। अपनी जीवनशैली में बदलाव के खतरे के बारे में यह स्टडी एक चेतावनी है। जानें क्या बताया गया है इस स्टडी में और ज्यादा समय तक बैठने के अन्य क्या फायदे हो सकते हैं।

    Hero Image
    अधिक समय तक बैठने के हो सकता है डिमेंशिया

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dementia: एक स्टडी के अनुसार 10 घंटे से अधिक समय तक बैठने पर डिमेंशिया होने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्टडी में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को शामिल गया और यह पाया गया कि वे लोग जो 10 घंटे से कम बैठते हैं, उनमें डिमेंशिया का खतरा अधिक समय तक बैठे रहने वाले लोगों की तुलना में कम होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में डिमेंशिया का शिकार हो सकते हैं आपके ग्रैंडपेरेंट्स, ऐसे रखें उनका ख्याल

    इस स्टडी में यह भी पाया गया कि जो लोग अधिक समय तक बैठे रहते हैं, उनके एक्सरसाइज करने के बाद भी उन्हें इसका कोई अधिक फायदा नहीं होता। आइए जानते हैं डिमेंशिया के खतरे के अलावा बहुत देर तक बैठने के और क्या नुकसान हो सकता है।

    बॉडी पेन

    अधिक समय तक बैठने से आपके गर्दन, पीठ, कंधे और कमर में दर्द हो सकता है। अगर समय से इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह दर्द काफी लंबे समय तक भी रह सकता है। अगर आप बैठकर कंप्यूटर पर काम करते हैं, तो संभावना है कि हंच बैक से आपका पोस्चर भी खराब हो सकता है।

    वजन बढ़ना

    अधिक समय तक बैठने से आपका वजन बढ़ता है। आपकी फिजिकल मूवमेंट कम होने के कारण आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं। अधिक समय तक बैठे रहने से आपके पेट और हिप्स में अधिक फैट इकट्ठा होने की संभावना रहती है।

    हार्ट डिजीज

    अधिक देर तक बैठने से आपकी बॉडी में फैट कम बर्न होता है, जिससे फैट आपकी आर्टरी में इकट्ठा होने लगता है। इस कारण से कार्डियो वेस्कुलर डिजीज होने की संभावना बढ़ जाती है।

    डायबिटीज

    जिन लोगों की लाइफस्टाइल एक्टिव नहीं होती, उनके शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस अधिक होती है। यह डायबिटीज होने का एक बहुत बड़ा कारण है। इसलिए ज्यादा देर तक बैठे रहने से डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है।

    मेंटल हेल्थ

    एक्सरसाइज के फायदे सिर्फ हमारी फिजिकल ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ को भी होता है। जब हमारी बॉडी एक्टिव रहती है, तब हमारे शरीर में हैप्पी हॉर्मोन्स बनते हैं, जो स्ट्रेस और एंग्जायटी के खिलाफ कारगर होते हैं, लेकिन जब हम बैठे रहते हैं तब ये हॉर्मोन्स रिलीज नहीं होते। इस कारण से हमारी मेंटल हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

    यह भी पढ़ें: हार्ट फेलियर से बचा सकता है योग, जानें कौन से आसन बनाते हैं दिल को सेहतमंद

    क्या है इस परेशानी के उपाय

    • अगर आप अपने काम के कारण बहुत देर तक बैठना होता है, तो आप कोशिश करें कि बीच-बीच में थोड़ी देर का ब्रेक लेकर थोड़ा टहल लें या फोन कॉल पर बात करते हुए थोड़ा चल लें।
    • रोज एक्सरसाइज करें। इससे वजन बढ़ने, दिल की बीमारियों, डायबिटीज का खतरा कम होगा।
    • छुट्टी के दिन अधिक समय तक टी.वी या कंप्यूटर के सामने बैठने के बदले आप किसी फिजिकल एक्टिविटी को अपनाएं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik