Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसनों का राजा है Headstand, स्‍ट्रेस कम करने से लेकर ब्‍लड सर्कुलेशन तक को बनाता है बेहतर

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 11:44 AM (IST)

    हेडस्टैंड (Benefits Of Headstand) एक प्रभावशाली योग मुद्रा है जो फ‍िज‍िकल और मेंटल हेल्‍थ के ल‍िए बेहद फायदेमंद है। इसे सही तरीके और नियमित अभ्यास के साथ करना जरूरी होता है। अगर आप इस आसन (Sirsasana Yoga) को अपने रुटीन में शामिल करते हैं तो यह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। आप इसे क‍िसी ट्रेनर की देखरेख में करें।

    Hero Image
    शीर्षासन से सेहत को म‍िलते हैं अनग‍िनत फायदे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सेहतमंद रहने के ल‍िए योगा करना जरूरी होता है। योग की दुनिया में 'Headstand' को 'आसनों का राजा' कहा जाता है। इसे शीर्षासन भी कहते हैं। अगर आप न‍ियम‍ित रूप से शीर्षासन का अभ्‍यास करते हैं तो आपको सि‍र से लेकर पैर तक फायदा ही फायदा म‍िलता है। यू मड को बेहतर बनाता है तो वहीं त्‍वचा में भी प्राकृतिक न‍िखार लाने में मददगार है। ये पैर, पेट, बाल और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बल्‍ड सर्कुलेशन बेहतर होता है ज‍िससे सिरदर्द और ड‍िप्रेशन के लक्षणों को भी कम किया जा सकता है। हालांकि यह अभ्यास आपके ल‍िए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसल‍िए आपको ये आसन क‍िसी ट्रेनर की देखरेख में ही करना चाह‍िए। इसके नियमित अभ्यास से कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। आज हम आपको हेडस्‍टैंड यानी क‍ि शीर्षासन से सेहत को म‍िलने वाले अनगि‍नत फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    ब्‍लड सर्कुलेशन को सुधारे

    शीर्षासन के न‍ियम‍ित अभ्‍यास से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। दरअसल जब आप सि‍र के बल पर खड़े होते हैं तो इसे खून का प्रवाह उल्टा हो जाता है। ऐसा करने पर दि‍माग में ऑक्‍सीजन से भरपूर खून पहुंच पाता है। इससे द‍िमाग की कार्यशैली में सुधार होता है। मसल्‍स को भी मजबूती म‍िलती है और हार्ट अटैक या स्‍ट्रोक जैसे खतरे को भी कम क‍िया जा सकता है।

    स्‍ट्रेस कम करने में मददगार

    शीर्षासन से शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन र‍िलीज होता है। इसे हैप्‍पी हार्मोन भी कहते हैं। इससे तनाव और चिंता को कम करने में मदद म‍िलती है। उल्टा खड़े होने से शरीर को रिलैक्स मिलता है, जो मानसिक शांति प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में Stretching के ये फायदे कर देंगे हैरान, आलस छोड़ सुबह पांच बजे उठकर करेंगे एक्‍सरसाइज

    ठीक रहता है डाइजेशन

    हेडस्‍टैंड डाइजेशन के ल‍िए भी अच्‍छा माना जाता है। ये पाचन अंगों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। आप जब शीर्षासन करते हैं तो डाइजेस्‍ट‍िव स‍िस्‍टम एक्‍ट‍िव होता है। इसके न‍ियम‍ित अभ्‍यास से कब्‍ज जैसी समस्‍याओं से राहत म‍िलती है।

    मूड को बनाए बेहतर

    हेडस्टैंड करने से शरीर में रक्त का संचार अच्‍छे से होता है। इससे मूड फ्रेश रहता है। आप दिनभर पॉज‍िट‍िव फील करते हैं। यह डिप्रेशन और थकान को भी कम करने में मदद करता है।

    मजबूत करता है इम्यून सिस्टम

    हेडस्टैंड शरीर के Lymphatic System को एक्‍ट‍िव करने में मददगार है। ये आसन शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है जि‍ससे इम्‍युन‍िटी स्‍ट्रॉन्‍ग होती है। आपकी बॉडी रोगों से लड़ने में सक्षम हो जाती है।

    त्वचा को दे प्राकृत‍िक न‍िखार

    इस आसन से चेहरे तक रक्त का संचार बेहतर तरीके से होता है। हेडस्टैंड के न‍ियम‍ित अभ्‍यास से त्वचा में चमक और कसाव आता है। यह मुंहासों और झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: बालों से लेकर स्किन तक की समस्या दूर करेगा आसनों का राजा 'शीर्षासन'

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।