क्या डायबिटीज के मरीजों को पीना चाहिए नारियल पानी? एक्सपर्ट ने बताया ब्लड शुगर पर कैसा पड़ता है असर
नारियल पानी (Coconut Water) एक हेल्दी और हाइड्रेटिंग ड्रिंक है जिसमें अच्छी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। हालांकि जब सवाल डायबिटीज के मरीजों का आता है (Coconut Water For Diabetics) तो कई लोग सोच में पड़ जाते हैं कि इसे पीना सही रहेगा या नहीं? आइए यहां एक्सपर्ट की मदद से जानते हैं कि इससे ब्लड शुगर पर किस तरह का असर पड़ता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में हर कोई शरीर को ठंडक पहुंचाने वाली ड्रिंक्स की तलाश शुरू कर देता है। ऐसे में, नारियल पानी एक नेचुरल, हेल्दी और रिफ्रेशिंग ऑप्शन के रूप में सामने आता है, लेकिन एक सवाल जो अक्सर डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के मन में उठता है- क्या नारियल पानी उनके लिए सही है (Coconut Water And Diabetes)... क्या इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है? आइए जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है (Expert Advice For Diabetic Patients)।

नारियल पानी में क्या होता है?
नारियल पानी में पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और सोडियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं, जो शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करते हैं। इसके अलावा, इसमें नेचुरल शुगर होती है, लेकिन बहुत कम मात्रा में।
100 मिलीलीटर नारियल पानी में लगभग 2.5 से 3 ग्राम नेचुरल शुगर होती है, जो आम तौर पर डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कितना और कब पिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- क्या Diabetes के मरीजों को बनानी चाहिए फलों के राजा से दूरी? आम खाने से पहले जान लें ये एक जरूरी बात
क्या डायबिटीज के मरीज नारियल पानी पी सकते हैं?
नारियल पानी को एक नेचुरल एनर्जेटिक ड्रिंक माना जाता है। गर्मियों में शरीर को ठंडक देने, डिहाइड्रेशन से बचाने और इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस बनाए रखने में इसका बड़ा योगदान होता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या डायबिटीज के मरीज भी नारियल पानी पी सकते हैं?
इस सवाल पर आकाश हेल्थकेयर के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. मोनिका शर्मा कहती हैं, कि “नारियल पानी में नेचुरल रूप से मौजूद शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा नहीं होती। एक कप नारियल पानी (लगभग 240 ml) में करीब 6-7 ग्राम नेचुरल शुगर होती है, जो सीमित मात्रा में लेने पर डायबिटिक मरीजों के लिए हानिकारक नहीं है।”
क्या है एक्सपर्ट की राय?
डायबिटीज एक्सपर्ट और न्यूट्रिशनिस्ट्स बताते हैं कि नारियल पानी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है, जो इसे ब्लड शुगर को अचानक बढ़ाने वाले फूड्स की लिस्ट से अलग करता है। यानी इसे पीने से खून में शुगर धीरे-धीरे रिलीज होती है, जिससे डायबिटिक पेशेंट्स को नुकसान नहीं होता।
“अगर नारियल पानी ताजा हो और उसमें कोई एडेड शुगर न मिलाई गई हो, तो डायबिटीज मरीज दिन में एक बार इसका सेवन कर सकते हैं। यह न केवल हाइड्रेशन के लिए अच्छा है बल्कि इसमें मौजूद पोटेशियम हार्ट हेल्थ को भी सपोर्ट करता है।”
डायबिटीज पेशेंट्स के लिए नारियल पानी के फायदे
- नेचुरल हाइड्रेशन: गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचाता है, जिससे थकावट और ब्लड शुगर की अस्थिरता नहीं होती।
- इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर: पसीने के जरिए जो मिनरल्स निकलते हैं, उन्हें दोबारा बैलेंस करता है।
- कम कैलोरी और कम शुगर: अन्य मीठे पेयों के मुकाबले यह हेल्दी ऑप्शन है।
- फाइबर की थोड़ी मात्रा: ब्लड शुगर को बैलेंस रखने में मदद करती है।
- एंटीऑक्सीडेंट गुण: शरीर की सूजन कम करने में मददगार, जो कि डायबिटीज से जुड़ी एक बड़ी समस्या है।
इन बातों का रखें ध्यान
- बाजार में मिलने वाले पैक्ड नारियल पानी से बचें, क्योंकि इनमें एक्स्ट्रा शुगर मिलाई जाती है।
- नारियल पानी सीमित मात्रा में ही लें – रोजाना 1 छोटा ग्लास (100–150 ml) काफी है।
- खाली पेट या फिजिकल एक्टिविटी के बाद लेना बेहतर होता है।
- खाना खाने के तुरंत बाद नारियल पानी न पिएं, इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है।
- अगर आपको किडनी की कोई बीमारी है या ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज पेशेंट हो जाएं सावधान, ये 5 फल खाना हो सकता है खतरनाक!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।