Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइफस्टाइल भी बन सकती है आपके दिल की दुश्मन, इन टिप्स से रखें हार्ट हेल्थ का ख्याल

    हमारे रहन-सहन का असर हमारे दिल पर भी पड़ता है। इसलिए दिल को हेल्दी रखने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाना बेहद जरूरी है (Heart Health Tips)। हेल्दी लाइफस्टाइल से सिर्फ दिल ही नहीं बल्कि पूरी सेहत को फायदा मिलता है। आइए जानें हार्ट हेल्थ के लिए किन बुरी आदतों को छोड़ना चाहिए और किन अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 05 May 2025 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    Heart Health Tips: इन टिप्स से रखें अपने दिल का ख्याल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल चुकी है। देर तक काम करना, अनियमित खानपान, तनाव, नींद की कमी और फिजिकल एक्टिविटीज की कमी- ये सभी आदतें हमारे दिल की सेहत पर बुरा असर डाल रही हैं (Heart Health Tips)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल युवाओं में भी हार्ट प्रॉब्लम्स तेजी से बढ़ रही हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल है। अगर समय रहते हम अपनी आदतों (Tips for Healthy Heart) को नहीं सुधारेंगे, तो हमारा दिल समय से पहले बूढ़ा हो सकता है। आइए जानें आपकी लाइफस्टाइल का आपके दिल पर कैसा असर पड़ता है और हार्ट हेल्थ का ध्यान रखने के लिए क्या करना चाहिए (How to Keep Heart Healthy)।

    अनहेल्दी लाइफस्टाइल के दिल पर नेगेटिव असर

    • गलत खानपान- ज्यादा तला-भुना, फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड और शुगर से भरपूर चीजें खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, जो आर्टरीज को ब्लॉक कर सकता है।
    • फिजिकल इनएक्टिविटी- एक्सरसाइज न करने से मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
    • स्ट्रेस और एंग्जायटी- लगातार तनाव में रहने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल की धड़कनें अनियमित हो सकती है
    • स्मोकिंग और शराब- सिगरेट और अल्कोहल दिल की बीमारियों को न्यौता देता है।
    • नींद की कमी- कम सोने से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है

    यह भी पढ़ें: ज्यादा गुस्से से भी बढ़ सकता है Heart Attack का खतरा? जानें कैसे करें एंगर मैनेजमेंट

    दिल को हेल्दी रखने के आसान टिप्स

    हेल्दी डाइट लें

    • ताजे फल, हरी सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन से भरपूर फूड्स को डाइट में शामिल करें।
    • नमक और शुगर को डाइट में कम शामिल करें।
    • ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजें जैसे अखरोट, मछली और फ्लैक्स सीड्स खाएं।

    रोजाना एक्सरसाइज करें

    • रोज कम से कम 30 मिनट वॉक, योग, साइक्लिंग या स्विमिंग जरूर करें।
    • एक्टिव रहने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और दिल मजबूत होता है।

    तनाव को मैनेज करें

    • मेडिटेशन, डीप ब्रीदिंग और हॉबीज के जरिए तनाव कम करें।
    • परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं।

    स्मोकिंग और शराब से दूर रहें

    • सिगरेट और अल्कोहल छोड़ने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

    भरपूर नींद लें

    • रोज 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। नींद पूरी न होने से हार्ट प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।

    रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएं

    • ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल की जांच कराते रहें।

    यह भी पढ़ें: Good Cholesterol लेवल बढ़ाने के लिए खाएं 5 फूड्स, नसें ब्लॉक होने का खतरा भी हो जाएगा कम

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।