Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्मोन को बैलेंस करने के ल‍िए ट्राई करें Seed Cycling, जान लें डाइट में शामि‍ल करने का तरीका

    महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सीड साइकिलिंग एक प्राकृतिक उपचार है। यह पीरियड्स को नियमित करने हार्मोन को संतुलित करने और पीसीओडी की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा इसे खाने से आपकी सेहत को और भी फायदे म‍िल सकते हैं। डॉक्टर की सलाह से इसे अपनी डाइट में शामिल करें।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    सीड साइक‍िल‍िंग के फायदे जानती हैं आप?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। मह‍िला का जीवन आसान नहीं होता है। उसे कई तकलीफाें का सामना करना पड़ता है। पीर‍ियड्स से लेकर मेनोपॉज तक, मह‍िलाओं में कई हार्मोनल बदलाव देखने को म‍िलते हैं। इससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य पर भी सबसे ज्‍यादा असर देखने को म‍िलता है। अगर शरीर में ह‍ार्मोन इम्‍बैलेंस होता है तो पीर‍ियड्स में गड़बड़ी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा पीसीओएस और पीसीओडी की द‍िक्‍कतें हो सकती हैं। साथ ही फर्टिल‍िटी पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इन सारी समस्‍याओं से छुटकारा पाने के ल‍िए सीड साइक‍िल‍िंग एक बेहतरीन जर‍िया हो सकता है। ये नेचुरल ट्रीटमेंट का हिस्सा रहा है। ज‍िन्‍हें Hormonal Imabalance से जुड़ी समस्याएं होती हैं उनके लिए ये बेहद फायदेमंद है। दरअसल, इसमें आपको अलग-अलग तरह के सीड्स को बारी-बारी खाना होता है। इससे आपको जबरदस्‍त फायदे देखने को म‍िलेंगे। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    मह‍िलाओं की सेहत को म‍िलते हैं कई फायदे

    सीड साइकलिंग पीर‍ियड्स को सही रखने में कारगर मानी जाती है। ये एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन को सिंक्रोनाइज करके हार्मोन को संतुल‍ित रखती है। इसके ल‍िए आप पंपक‍िन और च‍ि‍या सीड्स को डाइट में शाम‍िल कर सकती हैं। ये पीरियड्स में तेज दर्द और क्रैंप्स से भी राहत द‍िलाती है। वहीं पीसीओडी की समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को भी इसके जबरदस्‍त फायदे म‍िलते हैं। अगर कोई महिला थायरॉइड, फर्टिलिटी ऑस्टियोपोरोसिस या ओवर वेट का श‍िकार हो गई है तो उन्हें भी सीड्स साइकिलिंग से फायदा मिल सकता है।

    प्रोटीन की कमी को करे पूरा

    इसके अलावा सीड्स में प्रोटीन की मात्रा अच्‍छी होती है। ऐसे में ये हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने में मददगार होते हैं। साथ ही ये हड्ड‍ियों को मजबूत बनाने में भी अहम भूम‍िका न‍िभाते हैं। इससे इंस्‍टैंट एनर्जी म‍िलती है। वहीं मसल्‍स को भी मजबूती म‍िलती है।

    यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से रोजाना रात में सोने से पहले करनी चाह‍िए पैरों की मालिश, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

    वेट लॉस में भी है फायदेमंद

    अगर आप वजन कम करने की कोश‍िश कर रहे हैं तो आपको इन बीजों का सेवन जरूर करना चाह‍िए। ये हमारे पेट को लंबे समय तक भरा रखती है। इससे भूख भी कंट्रोल होता है। ये मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाती है। इससे वजन कम करना आसान हो जाता है। वहीं ज‍िनके बाल कमजोर हो गए हैं उन्‍हें भी इनप बीजाें का सेवन करना चाह‍िए। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। बाल घने और चमकदार बनते हैं।

    कैसे करें सेवन?

    Seed Cycling करने के ल‍िए हफ्ते भर कद्दू के बीज और फ्लैक्स सीड्स का एक-एक चम्मच सेवन करें। इसे आप रोस्‍ट करके या दूध के साथ भी खा सकती हैं। वहीं एक हफ्ते के बाद तिल और सूरजमुखी के बीजों काे डाइट में शाम‍िल करें। अगर आपकाे पहले से कोई समस्‍या है तो डॉक्‍टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: ये है Sonam Kapoor की हेल्‍दी डाइट के सारे सीक्रेट, फिट रहने के लिए आप भी फॉलो कर सकते हैं खास रूटीन

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।