Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैज्ञानिकों ने बताया शराब की लत छोड़ने का सबसे आसान तरीका, पीने से पहले बस ध्यान रखनी है यह बात

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 10:29 AM (IST)

    वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पता लगाया कि जिन लोगों ने शराब पीने से पहले उसकी गिनती कि उन्होंने कम शराब पी। जबकि जो लोग बिना गिनती किए शराब पीते हैं वह इसका अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं। जिससे कैंसर बढ़ने का चांस रहता है। हालांकि कम पीने वालों में भी कैंसर होने का खतरा रहता है लेकिन ज्यादा पीने वाले कैंसर के जल्दी शिकार हो जाते हैं।

    Hero Image
    शराब की लत कैंसर का बड़ा कारण बन रही है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शराब सेहत के लिए हानिकारक है यह बात हर कोई जानता है। शराब का सेवन करने वालों को भी यह बात पहले से मालूम होती है कि शराब पीना सेहत के लिए ठीक नहीं है।

    बावजूद इसके उनकी शराब पीने की लत छूटती नहीं है। अब एक्सपर्ट ने एक स्टडी के माध्यम से बताया है कि शराब पीने की लत कैसे छूटेगी और अगर यह लत नहीं छूटती है तो इंसान को अत्यधिक शराब पीने से कैंसर भी हो सकता है। रिसर्च में यह भी बताया गया है कि शराब पीने के नुकसान तो हर कोई बताता है है लेकिन यह नहीं बताया जाता कि शराब को छोड़ने के लिए क्या प्रभावी उपाय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : बेफिक्र होकर मत पीजिए E-Cigarettes, पता चल गया इसमें क्या मिलाया जाता है तो आज ही छूट जाएगी लत 

    गिनकर पीएंगे शराब तो छूट जाएगी लत

    जी हां, यह हम नहीं बल्कि रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि अगर आप शराब पीते हैं और उसकी गिनती रखते हैं तो आपकी शराब छूट जाएगी। एक हालिया अध्ययन से पता चलता है कि शराब से संबंधित कैंसर के खतरों के बारे में चेतावनी के साथ-साथ सेवन किए जाने वाले प्रत्येक पेय पर नज़र रखना शराब का सेवन कम करने का एक प्रभावी तरीका है।

    पीने से पहले याद रखें कि कैंसर हो सकता है

    रिसर्च में पता चला है कि पेय-गिनती को प्रोत्साहित करते हुए कैंसर के संबंध पर जोर देने से अत्यधिक शराब पीने पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलती है।

    इसके अलावा बाकि स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, शराब के अत्यधिक सेवन से समय से पहले मृत्यु और हृदय रोग, पाचन संबंधी कठिनाइयाँ और मनोभ्रंश का खतरा बढ़ जाता है। रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग शराब की गिनती कर उसका सेवन करते हैं वे बाकी लोगों की तुलना में शराब का कम सेवन करते हैं।

    कम शराब पीने वालों में भी कैंसर का खतरा

    रिसर्च के प्रमुख लेखक और द जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के प्रोफेसर सिमोन पेटीग्रेव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में हानिकारक शराब का उपयोग एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या हो चली है।

    उन्होंने कहा कि शराब से संबंधित कैंसर सहित पुरानी बीमारियों और समय से पहले मौत के कई मामले जुड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ भारी मात्रा में शराब पीने वालों की बात नहीं है। बल्कि जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उनमें भी कैंसर बढ़ने के खतरे बढ़ जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें : चीनी खाना आपके दिल को पहुंचा रहा नुकसान, किचन में रखिए गुड़- 1 महीने में दिखेंगे यह बदलाव