Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप सही तरीके से नहीं पी रहे दूध तो हो सकते हैं ये नुकसान, जानें क्या है बेस्ट टाइम

    Benefit of Milk दूध आपकी बॉडी के लिए एक अच्छा स्त्रोत हो सकता है। लेकिन कई बार ज्यादा दूध पीना और गलत तरीके से दूध पीना आपकी बॉडी को भी नुकसान में डाल सकता है। इसलिए आपके लिए यह जानना अहम है कि दूध पीने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना है और दूध कितना पीना है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 27 Dec 2024 08:51 AM (IST)
    Hero Image
    Benefits of Milk : दूध को बहुत गर्म करके पीना नुकसानदेह हो सकता है।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दूध पीना एक स्वस्थ आदत है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। हमने बचपन से सुना है कि दूध पीना काफी फायदेमंद है। लेकिन कई बार हर फायदे वाली चीज नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि दूध पीने का सही समय क्या है और दूध पीने का सही तरीका क्या है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकती है पाचन समस्याएं

    दूध पीने से पाचन समस्याएं हो सकती हैं, खासकर यदि आप दूध को सही तरीके से नहीं पचा पाते हैं। इसलिए दूध को खाने के एक घंटे बाद पी लेना चाहिए। कई लोग दूध खाने के तुरंत बाद पी लेते हैं या फिर दूध पीकर तुरंत सो जाते हैं। इससे कई बार आपको पाचन समस्याएं हो सकती हैं। 

    यह भी पढ़ें : कंबल में भी आपके पैर रहते हैं बर्फ जैसे ठंडे, बस एक एल्यूमिनियम फॉयल का टुकड़ा- फिर देखें कमाल

    बढ़ सकता है वजन 

    दूध में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, जो वजन बढ़ने का कारण बन सकती है। इसलिए आप यह ध्यान रखें कि आपको रोजाना कितनी मात्रा में दूध पीना है। अगर आप अपनी बॉडी के हिसाब से ज्यादा दूध पी रहे हैं तो आपको वजन बढ़ने की समस्या से जूझना पड़ सकता है। 

    हो सकती है अलर्जी की समस्या

    कुछ लोगों को दूध से अलर्जी या बदहजमी हो सकती है, जो पाचन समस्याएं, त्वचा की समस्याएं और अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है। ऐसे में आप ये जरूर ध्यान रखें कि आप दूध तभी पीएं जब यह आपकी स्किन को सूट करे। कई बार दूध हर किसी को सूट नहीं करता जिससे कई समस्याएं हो जाती हैं। 

    बढ़ सकती हैं किडनी की समस्याएं

    दूध में प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है, जो किडनी की समस्याएं पैदा कर सकती हैं। किडनी की समस्या बढ़ती है तो शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप दूध को पीने से पहले डॉक्टर से भी परामर्श लें। 

    दूध पीने का सही तरीका 

    दूध को सही तरीके से पचाएं: दूध को सही तरीके से पचाने के लिए, इसे धीरे-धीरे पिएं। गर्म दूध पीना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए दूध को बहुत ठंडा करके भी नहीं और बहुत गर्म करके भी नहीं पीना चाहिए। 

    दूध की मात्रा को सीमित रखें: दूध की मात्रा को सीमित रखें और इसे रोजाना एक ही समय पर पिएं। दूध के साथ अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन करें, जैसे कि फल, सब्जियां और अनाज।

    दूध की गुणवत्ता का ध्यान रखें: दूध की गुणवत्ता का ध्यान रखें और इसे एक विश्वसनीय स्रोत से प्राप्त करें। अगर आप मिलावट वाला दूध पी रहे हैं तो जाहिर है कि यह आपकी बॉडी को फायदा पहुंचाने के बजाए नुकसान पहुंचा सकता है। 

    यह भी पढ़ें : सर्दियां शुरू होते ही आपको भी होती हैं ये दिक्कतें, बिल्कुल न करें इग्नोर- तुरंत डॉक्टर के पास जाएं