Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर एनर्जी बढ़ाने तक, उबले हुए चावल का पानी पीने से मिलते हैं कई फायदे

    दादी-नानी यूं ही नहीं उबले चावल के पानी को पीने के लिए कहती आई हैं। इसके पीछे वाकई सेहत को मिलने वाले काफी फायदे छिपे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मामूली और गैरजरूरी लगने वाला ये पानी आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है। अगर आप भी इसके फायदों से अनजान हैं यहां हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 24 Feb 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    उबले चावल का पानी फेंकने की ना करें गलती

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rice Water Benefits: उबले हुए चावल का सेवन कितना हेल्दी होता है, ये हमे आपको बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन हां, इसके इस्तेमाल में एक गलती है जो आप करते हैं। अक्सर लोग उबले चावल तो खा लेते हैं, लेकिन उसका पानी फेंक देते हैं। ऐसे में अगर आप भी ये गलती करते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको इसके सेवन से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाइजेशन बढ़िया होता है

    उबले चावल के पानी का सेवन करने से आपका डाइजेशन इम्प्रूव होता है। चूंकि इस पानी में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, ऐसे में ये अपच आदि से भी राहत दिलाता है।

    यह भी पढ़ें- सुपरफूड से कम नहीं हैं आपके किचन में रखे ये मसाले, डायबिटीज समेत इन समस्याओं से दिलाते हैं राहत

    ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है

    अगर आपका भी ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता है, तो आपके लिए चावल का पानी पीना काफी फायदेमंद है। चूंकि इसमें सोडियम की मात्रा भी कम होती है, ऐसे में इसके सेवन से आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।

    शरीर को एनर्जी मिलती है

    कार्बोहाइड्रेट से भरपूर, चावल का ये पानी पीने से आप काफी देर तक फुल रह सकते हैं। इससे आपके शरीर को न सिर्फ एनर्जी मिलती है, बल्कि वेट लॉस में भी काफी मदद मिलती है।

    कब्ज से निजात दिलाता है

    आपको भी अगर अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है, तो इस समस्या से निजात पाने के लिए भी उबले चावल का पानी काफी उपयोगी होता है। इसके अलावा पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी ये राहत दिलाने का काम करता है।

    यह भी पढ़ें- Vitamin B की ज्यादा मात्रा हो सकती है सेहत के लिए नुकसानदेह, जानें इसके 5 साइड इफेक्ट्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik