रेड वाइन, कॉफी या कोल्ड ड्रिंक किससे होता है दांतों को सबसे ज्यादा नुकसान, डॉक्टर से जानें जवाब
हम रोज कई तरह की ड्रिंक्स पीते हैं जिनमें रेड वाइन कोल्ड ड्रिंक्स कॉफी आदि शामिल हैं। इन ड्रिंक्स को पीने से दांतों पर क्या असर (soft drinks teeth damage) पड़ता है इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि ये ड्रिंक्स आपके दांतों पर स्टेन लगा सकते हैं। आइए जानते हैं दांतों पर सबसे ज्यादा किस ड्रिंक से नुकसान हो सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Oral Health Care Tips: चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक और रेड वाइन ये कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पीना पसंद करते हैं। सुबह की चाय-कॉफी से लेकर बाहर दोस्तों से मिलते समय कोल्ड ड्रिंक या वाइन पीना लोगों की डाइट का अहम हिस्सा बन चुका है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन ड्रिंक्स से दांतों पर क्या असर पड़ता है।
इनमें से कौन-सी ड्रिंक (Red Wine vs Coffee side effects) दांतो पर सबसे ज्यादा स्टेन लगाती हैं और इनसे दांतों को क्या नुकसान (soft drinks teeth damage) हो सकता है। आइए इस बारे में डॉ. शिल्पा खुल्लर सूद (अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद में डेंटिस्ट विभाग की प्रमुख) से जानते हैं।
किस ड्रिंक से दांतों पर सबसे ज्यादा स्टेन लगता है?
डॉ. सूद ने बताया कि इनमें सबसे ज्यादा स्टेनिंग रेड वाइन से होती है। रेड वाइन दांत के इनेमल, यानी ऊपरी कवरिंग से लेकर जड़ों तक स्टेन लगाता है। ऐसा इसमें मौजूद क्रोमोजेन कॉन्टेंट, एसिडिटी और टैनिन्स के कारण होता है।
इनके कारण रेड वाइन का स्टेन दांतों पर लंबे समय तक रहता है। लंबे समय तक रेड वाइन पीने से दांतों के बाहरी सतह का रंग हमेशा के लिए खराब हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कितनी सही है खाली पेट कॉफी पीने की आदत, जानें यहां
कॉफी और कोल्ड ड्रिंक से भी होता है नुकसान...
हालांकि, कॉफी और काली कोल्ड ड्रिंक्स से भी दांतों पर स्टेनिंग हो सकती है। कॉफी में क्रोमोजेन्स होते हैं और काली कोल्ड ड्रिंक काफी पिग्मेंटेड होती है। इसके कारण दांतों पर स्टेनिंग होने लगती है। हालांकि, कॉफी के कारण दांत के सिर्फ ऊपरी सतह पर ही डिसकलरेशन होता है, लेकिन यह भी धीरे-धीरे लंबे समय तक रह सकता है।
इन ड्रिंक्स से और क्या नुकसान हो सकते हैं?
इतना ही नहीं, इन ड्रिंक्स के कारण सिर्फ स्टेनिंग ही नहीं, दांतों को और भी कई नुकसान हो सकते हैं। इन ड्रिंक्स की एसिडिटी और शुगर के कारण दांतों से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। आइए इस बारे में डॉ. सुमन यादव (न्यूमेड हॉस्पिटल, नोएडा के मैक्सिलोफेशियल और डेंटल डिपार्टमेंट की प्रमुख) से जानते हैं।
डॉ. यादव बताती हैं कि इन ड्रिंक्स में मौजूद शुगर और एसिड दांतों को सड़ा देते हैं। इसके कारण इनेमल इरोजन यानी दांत के ऊपरी परत को नुकसान और कैविटी हो सकती है।
इसमें कैविटी की समस्या सबसे ज्यादा कोल्ड ड्रिंक से हो सकती है। वहीं, कॉफी के कारण मुंह सूखने और सलाइवा कम बनने लगता है। इस वजह से मुंह का पीएच लेवल कम हो सकता है, जो दांतों के लिए नुकसानदेह है।
रेड वाइन के कारण भी इनेमल इरोजन हो सकता है, क्योंकि अल्कोहल की वजह से ओरल डिहाइड्रेशन का रिस्क रहता है। इसकी वजह से मुंह से दुर्गंध और मसूड़ों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
कैसे कर सकते हैं बचाव?
इसलिए इनसे बचने के लिए डॉ. शिल्पा सूद बताती है कि स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया जाए। इससे ये ड्रिंक्स आपके दांतों के कॉन्टेक्ट में कम आएंगे। साथ ही, इन ड्रिंक्स को पीने के बाद पानी से कुल्ला करना जरूरी है, ताकि इनके पार्टिकल्स दांतों और मसूड़े पर न लगे रहें। इसके अलावा, सही ओरल हाइजीन का ध्यान रखना भी जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।