Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने से पहले नाभि में डालें घर पर बना यह Ayurvedic Oil, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:18 PM (IST)

    नाभि में तेल डालने के फायदे तो आपने बड़े-बुजुर्गों से खूब सुने होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि Belly Button के लिए कौन-सा तेल सबसे बेस्ट रहता है? अगर नहीं तो यहां हम आपको एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल (Ayurvedic Oil For Navel) बनाना सिखाएंगे जिसे रोजाना रात सोने से पहले नाभि में डालने से शरीर को हैरतअंगेज फायदे (Benefits Of Putting Oil In Navel) मिल सकते हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    Ayurvedic Oil For Navel: रोजाना नाभि पर लगाएं यह आयुर्वेदिक तेल, फायदे कर देंगे हैरान (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ayurvedic Oil For Navel: आयुर्वेद, भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विज्ञान, शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन बनाने का एक अनूठा तरीका है। आयुर्वेद में नाभि को शरीर का सबसे जरूरी केंद्र माना जाता है। नाभि को "केंद्र बिंदु" या "ऊर्जा का स्रोत" कहा जाता है, क्योंकि यह शरीर के सभी अंगों और प्रणालियों को जोड़ने का काम करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाभि में तेल लगाने की प्रक्रिया को "नाभि पुरण" कहा जाता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने और कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। यह प्रक्रिया (Ayurvedic Navel Oiling) न केवल फिजिकल हेल्थ को बढ़ावा देती है, बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास में भी मददगार होती है।

    आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे आयुर्वेदिक तेल के बारे में बताते हैं, जिसे रोजाना रात को सोने से पहले नाभि पर लगाने से गजब के फायदे (Belly Button Oiling Benefits) मिल सकते हैं।

    नाभि में तेल लगाने के फायदे

    पाचन तंत्र को बनाए मजबूत

    नाभि में तेल लगाने से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है। यह कब्ज, गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। नाभि में तेल लगाने से पेट की गर्मी शांत होती है और पाचन अग्नि (जठराग्नि) को संतुलित करने में मदद मिलती है।

    त्वचा में लाए निखार

    नाभि में तेल लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और रूखेपन, खुजली और एक्जिमा जैसी समस्याओं को दूर करता है। त्वचा की प्राकृतिक चमक बढ़ाने में भी यह प्रक्रिया कारगर है।

    तनाव और चिंता करे दूर

    नाभि में तेल लगाने से शरीर को आराम मिलता है और मन शांत होता है। यह प्रक्रिया तनाव, चिंता और अनिद्रा जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। नाभि में तेल लगाने से नर्वस सिस्टम को शांति मिलती है, जिससे गहरी और आरामदायक नींद आती है।

    बूस्ट होती है इम्युनिटी

    नाभि में तेल लगाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। यह शरीर को संक्रमण और बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। नियमित रूप से नाभि में तेल लगाने से सर्दी-जुकाम और अन्य संक्रामक रोगों से बचाव होता है।

    यह भी पढ़ें- आंखों में हो रही है लगातार खुजली तो भूलकर न करें ये काम, हमेशा के लिए जा सकती है रोशनी

    हार्मोनल बैलेंस

    नाभि में तेल लगाने से हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। यह महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी समस्याओं को दूर करने और हार्मोनल असंतुलन को ठीक करने में सहायक होता है।

    जोड़ों के दर्द में आराम

    नाभि में तेल लगाने से जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। यह प्रक्रिया विशेष रूप से गठिया और जोड़ों की अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद है।

    नाभि के लिए घर पर बनाएं Ayurvedic Oil

    आप घर पर ही आसानी से एक आयुर्वेदिक तेल तैयार कर सकते हैं, जो नाभि में लगाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको नीचे दी गई कुछ सामग्री की जरूरत होगी।

    सामग्री:

    • 50 मिलीलीटर तिल का तेल (Sesame Oil)
    • 10 ग्राम अश्वगंधा पाउडर (Ashwagandha Powder)
    • 10 ग्राम ब्राह्मी पाउडर (Brahmi Powder)
    • 5 ग्राम लौंग (Cloves)
    • 5 ग्राम दालचीनी (Cinnamon)

    बनाने की विधि:

    • एक स्टील या कांच के बर्तन में तिल का तेल गर्म करें।
    • तेल गर्म होने के बाद उसमें अश्वगंधा पाउडर और ब्राह्मी पाउडर डालें।
    • अब इसमें लौंग और दालचीनी डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं।
    • तेल को ठंडा होने दें और फिर इसे एक साफ शीशी में छानकर भर लें।
    • इस तेल को ठंडी और अंधेरी जगह पर स्टोर करें।

    नाभि में तेल लगाने का तरीका

    • सोने से पहले नाभि में 2-3 बूंद इस तेल की डालें।
    • तेल को नाभि के आसपास हल्के हाथों से मालिश करें।
    • तेल को 5-10 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि यह अच्छी तरह से अवशोषित हो सके।
    • इसके बाद आप आराम से सो सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • हमेशा शुद्ध और प्राकृतिक तेल का ही उपयोग करें।
    • अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो तेल लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें।
    • गर्भवती महिलाओं को इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
    • अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो तेल में यूज की जाने वाली सामग्री को ध्यान से चुनें।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में मोजे पहनने से पैरों में होती है जलन, तो छुटकारा दिला सकते हैं 5 घरेलू उपाय

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।