Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को तेजी से बूढ़ा बना सकती है Pregnancy, ताजा स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    मां बनना हर महिला के लिए बेहद खास एहसास होता है। यह एक महिला के जीवन का सबसे अहम पड़ाव होता है। इन दौरान उन्हें कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलावों का सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में Pregnancy को लेकर एक ताजा स्टडी सामने आई है। इसके मुताबिक प्रेग्नेंसी की वजह महिलाओं की उम्र तेजी से बढ़ने लगती है।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 12 Apr 2024 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    आपको जल्दी बूढ़ा बना सकती हैं प्रेग्नेंसी

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्रेग्नेंसी (Pregnancy) एक महिला के जीवन का सबसे अहम और बड़ा पड़ाव होता है। इस दौरान उन्हें कई तरह के बदलावों का सामना करना पड़ता है। वजन बढ़ने के अलावा, इस दौरान त्वचा और बालों की समस्याएं भी हो सकती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेग्नेंसी आपके उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी तेज कर सकती है? ऐसा हम नहीं,बल्कि हाल ही में सामने आई एक स्टडी का कहना है। इस स्टडी को करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रेग्नेंट होने से आपकी बायोलॉजिकल एज तेज होकर आपकी उम्र तेजी से बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दुनियाभर में कई जगह Whooping Cough ने मचाया कोहराम, जानें इस जानलेवा बीमारी के बारे में सबकुछ

    क्या कहती है स्टडी?

    प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया है कि जो महिलाएं एक बार प्रेग्नेंट हो चुकी हैं, उनमें उम्र बढ़ने के लक्षण तेजी से नजर आए, बजाय उनके जिन्होंने कभी गर्भवती नहीं हुई हैं। अपने इस अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने कथित तौर पर सेबू लॉन्गिट्यूडिनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सर्वे के जरिए डेटा प्राप्त किया और साल 2005 में जब अध्ययन शुरू हुआ, तब 20 से 22 साल की उम्र के बीच फिलीपींस के 1,700 लोगों के ब्लड सैंपल का विश्लेषण किया।

    कैसे की गई स्टडी?

    इस दौरान शोध में शामिल प्रतिभागियों से उनके रिप्रोडक्टिव और यौन संबंध के इतिहास और प्रेग्नेंसी की संख्या के बारे में भी सवाल पूछे गए। साथ ही इस सर्वे में सर्वेक्षण में प्रदूषण और सामाजिक-आर्थिक कारकों को भी शामिल किया गया, जो उम्र बढ़ने को प्रभावित कर सकते हैं। वैज्ञानिकों की टीम ने साल 2009 और 2014 के बीच महिला प्रतिभागियों के एक छोटे समूह से एकत्र किए गए डेटा के साथ 'परिणामों का मिलान' भी किया।

    क्या है इस अध्ययन का निष्कर्ष?

    इस शोध का यह निष्कर्ष निकाला गया कि जो महिलाएं 'कम से कम एक बार' गर्भवती हुई थीं, वे उन महिलाओं की तुलना में बायोलॉजिकल रूप से ज्यादा उम्र की थीं, जो कभी गर्भवती नहीं हुई थीं। दिलचस्प बात यह है कि डेटा यह भी सुझाव देता है कि जो महिलाएं गर्भवती हुई हैं, उनकी बायोलॉजिकल एज हर साल 'तीन प्रतिशत ज्यादा' बढ़ जाती है। वहीं, एक से ज्यादा बार प्रेग्नेंट हुए महिलाओं की उम्र 'पांच महीने तक तेजी से' होती है।

    यह भी पढ़ें-  अकेलेपन से जूझ रही महिलाओं में होती है Sugar Cravings

    Picture Courtesy: Freepik