Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ovarian Cyst होने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, जानें कारण और बचाव के तरीके

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण कई बीमारि‍यां बढ़ रहीं हैं। ओवेरियन सिस्ट भी उन्‍हीं में से एक है। ओवरी में सिस्ट एक फ्लूइड से भरी हुई थैली होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे सेल्स का असामान्य रूप से बढ़ना या पीसीओएस। ये बीमारी होने पर आपको कई लक्षण नजर आते हैं।

    Hero Image
    क्‍या है Ovarian Cyst का कारण? (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज के समय में अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और खराब खानपान के कारण लोगों को कई गंभीर बीमार‍ियां अपनी चपेट में ले रहीं हैं। वहीं मह‍िलाओं में Ovarian Cyst के मामले भी देखे जा रहे हैं। Uterus के दोनों तरफ लगे गोलाकार अंग को ही ओवरी कहते हैं। ये बच्चेदानी का ही हिस्सा हाेता है। इसके ब‍िना महि‍लाएं कंसीव नहीं कर पाती हैं। अगर स‍िस्‍ट की बात करें तो ये Fluid से भरी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरी में स‍िस्‍ट की समस्या महिलाओं में तेजी से देखने को म‍िल रही है। बीमारी कोई भी हो, शरीर में कुछ लक्षण जरूर नजर आते‍ हैं। ऐसे में Ovarian Cyst होने पर मह‍िलाओं का शरीर पहले से ही कई संकेत देने लगता है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको इसके कारण और लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं ताक‍ि आप समय से पहले बीमारी की पहचान कर इलाज करवा सकें। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    क्‍या है Ovarian Cyst?

    क्‍लीवलैंड क्‍लीन‍िक के मुताब‍िक, Ovarian Cyst फ्लूड से भरी होती हैं। ये ओवरी के अंदर या उसके ऊपर होता है। ये कई तरह के हो सकते हैं। कुछ ऐसे होते हैं जि‍न्‍हें डाॅक्‍टर की मदद के ब‍िना नहीं पता लगाया जा सकता है। इस कारण कई लोग इसकी पहचान नहीं कर पाते‍ हैं और आगे चलकर ये बीमारी गंभीर रूप ले सकती है।

    Ovarian Cyst के कारण?

    सेल्‍स के असामान्य रूप से बढ़ने पर भी सि‍स्‍ट बन सकते हैं। PCOS के कारण भी आपकी ओवरी पर कई छोटे सिस्ट बन सकते हैं। pelvic infections भी आपके Ovary तक फैल सकता है, जिससे सिस्ट बन सकते हैं।

    Ovarian Cyst के लक्षण

    • नाभि के नीचे तेज दर्द होना
    • ब्लोटिंग
    • कमर का साइज बढ़ना
    • मल त्याग करते समय दर्द होना
    • थकान या चक्कर आना
    • पेट में सूजन महसूस होना
    • पीर‍ियड्स से पहले पैल्विक दर्द
    • सेक्‍स के दौरान दर्द
    • जांघों में दर्द
    • ब्रेस्‍ट में दर्द होना
    • बेहोशी या चक्कर आना
    • तेज-तेज सांस लेना
    • जी मिचलाना
    • प्रेग्नेंसी में तकलीफ
    • वजाइना से ब्लीडिंग होना

    यह भी पढ़ें: Ovarian Cyst: वजाइनल ब्लीडिंग हो सकती है ओवेरियन सिस्ट का संकेत, इन लक्षणों से करें इसकी पहचान

    Ovarian Cyst से कैसे करें बचाव

    • रोजाना प्राणायाम और योगाभ्यास करें।
    • प्रोटीन को अपनी डायट में शामिल करें।
    • रेशेदार फलों का सेवन करें।
    • हरी पत्तेदार सब्जियों काे डाइट का ह‍िस्‍सा बनाएं।
    • रोजाना चार से पांच लीटर पानी प‍िएं।

    इन चीजों से करें परहेज

    • रेड मीट खाने से बचें।
    • आर्टिफ‍िश‍ियल स्‍वीटनर का इस्‍तेमाल करें।
    • शराब और स्‍माेक‍िंग से बचें।
    • चाय कॉफी का सेवन कम करें।

    यह भी पढ़ें: क्या आपके मन भी हैं प्रेग्नेंसी में एक्सरसाइज को लेकर सवाल, तो एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।