Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Sugar Diet फॉलो करना हो रहा है मुश्किल, तो बस इस समय खाना छोड़ दें चीनी, हैरान कर देंगे बदलाव

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 06:57 PM (IST)

    चीनी हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि ज्यादा चीनी आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है और इसलिए कई लोग इसके नुकसान से बचने के लिए No Sugar Diet फॉलो करते हैं लेकिन बिना चीनी खाए रहना मुश्किल होता है। ऐसे में आप बस इस समय चीनी खाना छोड़ दें तो सेहत में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

    Hero Image
    क्या होगा अगर रात में खाना बंद कर देंगे चीनी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लोग अक्सर हेल्दी खाने के साथ ही कुछ ऐसा खाना पसंद करते हैं, तो स्वाद में लजीज हो और उनकी जुबां को भी लुभाए। मीठा कई लोगों को बेहद पसंद होता है। यही वजह है कि सुबह हो या शाम लोग अक्सर अपनी शुगर क्रेविंग को कम करने के लिए कुछ न कुछ मीठा खाते रहते हैं। हालांकि, सीमित मात्रा में इसे खाना ही सेहत के लिए सही होता है। जरूरत से ज्यादा अगर इसे खाया जाए, तो इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स हमेशा कम मात्रा में भी इसे लेने की सलाह देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा चीनी डायबिटीज और मोटापे जैसी समस्याओं की वजह बन सकती है। इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए कई लोग नो शुगर डाइट (Sugar-free Diet Benefits) भी फॉलो करते हैं। हालांकि, बिना चीनी के रहना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आप सिर्फ रात के समय चीनी खाना छोड़ (No-sugar Diet) दें, तो इससे भी काफी फायदा हो सकता है। आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि क्या होगा अगर आप रात के समय चीनी खाना बंद (No-sugar At Night Benefits) कर देंगे।

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ 14 दिनों के लिए अगर छोड़ दी चीनी, तो फायदे देख फिर कभी नहीं चखना चाहेंगे इसका स्वाद

    वजन बढ़ने का खतरा होगा कम

    अगर आप मोटापे या वजन बढ़ने के खतरे से बचना चाहते हैं, तो रात में समय चीनी छोड़ना आपके लिए फायदेमंद होगा। अगर आप रात के समय चीनी खाना बंद कर देते हैं, तो इससे अनावश्यक कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है और फैट स्टोरेज को रोकने में मदद मिलती है।

    बेहतर होगी नींद की गुणवत्ता

    रात के समय चीनी छोड़ने से आपकी स्लीप क्वालिटी बेहतर हो सकती है। दरअसल, चीनी ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ाकर आपकी स्लीप साइकिल को बाधित करती है। ऐसे में इसे रात में न खाने से आपको गहरे, ज्यादा आरामदेह और सुकून की नींद मिल सकती है।

    पाचन तंत्र में होगा सुधार

    अगर आप रात के समय चीनी खाना बंद कर देते हैं, तो इससे आपके पाचन तंत्र में सुधार करने में मदद मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देर रात चीनी खाने से पाचन पर दबाव पड़ सकता है और इसे छोड़ने से आपका शरीर बेहतर तरीके से सोते समय रिपेयरिंग और डिटॉक्सिफिकेशन कर पाता है।

    बना रहेगा एनर्जी लेवल

    रात के समय चीनी से परहेज करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि रात में चीनी न खाने से एनर्जी लॉस होता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि जब आप सोकर उठें, तो तरोताजा महसूस करें और दिन के लिए तैयार रहें।

    बैलेंस होंगे हार्मोन्स

    चीनी इंसुलिन और कोर्टिसोल जैसे हार्मोन को प्रभावित करती है। ऐसे में अगर आप रात के समय इसे अपनी डाइट से हटा देते हैं, तो इससे स्वस्थ हार्मोनल संतुलन को बढ़ावा मिलता है, जिससे आपके पूरे स्वास्थ्य में सुधार होता है।

    यह भी पढ़ें-  बस एक महीना जल्दी कर लिया डिनर, तो शरीर में होंगे ऐसे बदलाव कि फिर कभी नहीं बदलेंगे अपना शेड्यूल