Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Smoking Day 2024: अगर आपको भी हुक्का लगता है सिगरेट का सेफ ऑप्शन, तो यहां क्लियर कर लें अपना Doubt

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 11:49 AM (IST)

    मार्च महीने में मनाया जाने वाला No Smoking day धूम्रपान से सेहत को होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करने के मकसद से मनाया जाता है। सिगरेट लंग कैंसर की सबसे बड़ी वजह है लेकिन बहुत ज्यादा स्मोकिंग करने से सेहत से जुड़ी और भी कई समस्याएं हो सकती हैं। कई लोग हुक्के को सेफ ऑप्शन समझते हैं तो जान लें इसके नुकसान।

    Hero Image
    No Smoking Day 2024: हुक्का पीने से सेहत को होने वाले नुकसान

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ लोगों को लगता है कि सिगरेट के मुकाबले हुक्का पीना सेफ ऑप्शन होता है, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं। धूम्रपान को कोई भी ऑप्शन किसी से कम नहीं। हर एक के अपने नुकसान हैं। हालांकि शहरों के मुकाबले गांवों में हुक्का पीने का कल्चर ज्यादा देखने को मिलता है, लेकिन धीरे-धीरे महानगरों में भी ये ट्रेंड देखने को मिल रहा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुक्का या सिगरेट कौन है ज्यादा नुकसानदायक?

    ग्रामीण इलाकों में लोग बीड़ी और हुक्का पीते हैं, लेकिन 30 मिनट हुक्का पीने से आप दिल से जुड़ी बीमारियों को दावत दे रहे हैं, ये जान लें। सिगरेट में तो फिर भी फिल्टर लगा होता है, लेकिन बीड़ी हो या हुक्का इन दोनों में ये ऑप्शन नहीं होता, जिस वजह से ये ऑप्शन और ज्यादा खतरनाक होते हैं। हुक्का पीने का एक सेशन आपकी हार्ट बीट को बढ़ा सकता है। एक स्टडी के अनुसार, हुक्के का धुआं सिगरेट के धुएं से डेढ़ गुना ज्यादा नुकसानदायक होता है।  इसके अलावा इसे पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, धमनियां कठोर होने लगती हैं, जिससे हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है। 

    कैसे हुक्का है ज्यादा खतरनाक?

    नॉर्मली सिगरेट पीने वाले 40-75 मिलीलीटर का लगभग 8-12 कश लेते हैं। मतलब एक वक्त में 5 से 7 मिनट का समय धूम्रपान में जाता है। वहीं दूसरी ओर साधारण हुक्का का सेशन पूरे 30 से 60 मिनट तक चलता है। बातचीत, मौज- मस्ती में ये सेशन और भी लंबी खीच सकता है, तो यहीं देख लीजिए कि किस कदर आप धुएं को सांसों के जरिए बॉडी में इनहेल कर रहे हैं। इससे लंग्स और तेजी से डैमेज हो सकते हैं। साथ ही एसिडिटी की भी समस्या लगातार बनी रहती है। लंबे समय तक कोई भी प्रॉब्लम बने रहने से और कई दूसरी बीमारियां शुरू हो जाती हैं। इसलिए जान लें कोई भी ऑप्शन सेफ नहीं।

    No Smoking Day अच्छा मौका है इस बुरी लत को छोड़ने का और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाने का। 

    ये भी पढ़ेंः- No Smoking Day 2024: लंग्स डैमेज करने के साथ बांझपन की भी वजह बन सकती है स्मोकिंग

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner