Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाइट में इन चीजों को शामिल करने से छूट सकती है Smoking की लत, भूल जाएंगे कहां रखी है आपकी बीड़ी-सिगरेट!

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 10:00 PM (IST)

    स्मोकिंग आपके शरीर में कई बीमारियों को घर दिला सकती है। हर साल 13 मार्च को No Smoking Day मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी बीड़ी-सिगरेट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के सेवन के बारे में बताएंगे जिन्हें डाइट में शामिल करने से आप इस लत से काफी हद तक निजात पा सकते हैं।

    Hero Image
    लाख जतन के बाद भी नहीं छूट रही है स्मोकिंग की लत, तो खाएं ये चीजें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। No Smoking Day 2024: धूम्रपान से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों में जागरुकता विकसित करने के लिए देश-दुनिया में हर साल 13 मार्च को 'नो स्मोकिंग डे' मनाया जाता है। इसके पीछे मकसद स्मोकिंग की बुरी लत से लोगों को निजात दिलाना है। बता दें, अगर आपको भी अब यह अहसास हो चुका है कि ये गंदी लत आपके लिए कितनी जानलेवा है, और आप इसे छोड़ने का मन बना चुके हैं, तो यहां बताई गई कुछ चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। ये काफी हद तक आपकी इस आदत को छुड़वाने में मददगार साबित होंगी। आइए जान लीजिए इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स

    कई लोग ऐसा मानते हैं कि दूध पीने से सिगरेट कड़वी लगती है और इसका स्वाद खराब हो जाता है। ऐसे में आप इस लत पर काबू पाने के लिए दूध का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा दूध से बने तमाम डेयरी प्रोडक्ट्स भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

    मुलेठी

    स्मोकिंग की लत से छुटकारा पाने के लिए मुलेठी का सेवन भी काफी असरदार है। इसमें ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो आपको स्ट्रेस और थकान से भी दूर रखते हैं। बीड़ी सिगरेट की आदत को कम करने के लिए आप मुलेठी का छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर चूस सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 30 साल पहले शुरु हुआ था धूम्रपान निषेध दिवस, तंबाकू से हर साल होती है 80 लाख लोगों की मौत

    दालचीनी

    आपको भी अगर रह-रहकर बीड़ी-सिगरेट की तलब उठती है, तो दालचीनी के टुकड़े भी अपनी जेब में रखने की आदत डाल लें। इसमें मौजूद सोडियम, थाइमीन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व आपको एनर्जी तो देंगे ही, साथ ही चूंकि ये स्वाद में थोड़ी तीखी और कड़वी होती है, ऐसे में स्मोकिंग की आदत में कमी ला सकती है।

    पॉपकॉर्न

    सुनने में भले ही ये आपको अजीब लगे, लेकिन बता दें, कि कुछ स्टडीज में भी इस बात को देखा गया है कि पॉपकॉर्न खाने से सिगरेट की लत में काफी राहत देखने को मिलती है। क्योंकि इन्हें अच्छे से चबाकर खाना पड़ता है, ऐसे में इससे आपका मुंह बिजी तो रहता ही है, साथ ही इसमें मौजूद फाइबर लंबे समय तक आपके टमी को फुल रखता है, और स्मोकिंग की इच्छा में कमी आती है।

    काली मिर्च

    काली मिर्च के सेवन से भी धूम्रपान की तलब को कम किया जा सकता है। इसके सेवन से सेहत को फायदा तो मिलता ही है, साथ ही, आप इससे बने एसेंशियल ऑयल को सूंघकर भी बीड़ी-सिगरेट की इच्छा को कम कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- धूम्रपान से हैं परेशान, तो ये आसान टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner