Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2025: नए साल पर WHO ने शेयर किए 5 टिप्स, हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूर करें फॉलो

    नया साल (New Year 2025) शुरू हो चुका है। ऐसे में इसके साथ ही वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी हेल्दी रहने के लिए कुछ टिप्स (Healthy Tips) शेयर किए हैं। इसमें 5 ऐसी बातें बताई गई हैं जिनसे आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी और एनर्जेटिक रहने में भी मदद मिलेगी। आइए जानें WHO ने क्या बताया इन टिप्स में।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:50 AM (IST)
    Hero Image
    WHO की इन टिप्स से पूरे साल रहें हेल्दी! (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Health Tips: नए साल (New Year 2025) पर हम सिर्फ कैलेंडर नहीं बलते, बल्कि बदलते हैं अपनी बुरी आदतों को और हेल्दी आदतों को अपनाने का रेजोल्यूशन लेते हैं। आपने भी शायद हेल्दी रहने का रेजोल्यूशन लिया होगा। हेल्दी रहने के लिए कई सारे तरीके हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे आसान तरीकों की जिन्हें खुद वर्ल्ड हेलेथ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने शेयर किया है। ये तरीके न सिर्फ आपको हेल्दी रखेंगे, बल्कि आपको ज्यादा एनर्जेटिक भी बनाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम नमक का सेवन करें

    नमक हमारे शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसे ज्यादा खाना कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज और स्ट्रोक। इसलिए, नमक को कम से कम मात्रा में खाना चाहिए।

    क्यों कम नमक खाएं:

    • हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है।
    • दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।
    • स्ट्रोक का खतरा कम होता है।
    • हड्डियों को मजबूत बनाता है।
    • पानी को संतुलित रखता है।

    नमक कम करने के टिप्स:

    • खाना बनाते समय नमक कम डालें।
    • पैकेज्ड फूड्स से बचें।
    • ताजे मसालों का इस्तेमाल करें।
    • घर का बना खाना खाएं।

    यह भी पढ़ें: हर साल बीच में ही टूट जाता है Resolution, तो इस बार ट्राई करें ये 7 टिप्स

    तरह-तरह के फूड्स खाएं

    एक बैलेंस्ड डाइट हेल्दी रहने का सबसे जरूरी हिस्सा है। तरह-तरह के फूड्स खाने से शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं।

    तरह-तरह के फूड्स क्यों खाएं:

    तरह-तरह के फूड्स खाने के टिप्स:

    • अपनी डाइट में फल, सब्जियां, दालें, अनाज, दूध और दही शामिल करें।
    • हर रंग के फल और सब्जियां खाएं।
    • नट्स और सीड्स को डाइट में शामिल करें।

    अनहेल्दी फैट्स और तेल न खाएं

    अनहेल्दी फैट्स और तेल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इन्हें ज्यादा मात्रा में खाना मोटापा, हार्ट डिजीज और डायबिटीज जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है।

    अनहेल्दी फैट्स और तेल क्यों न खाएं:

    अनहेल्दी फैट्स और तेल कम करने के टिप्स:

    • तले हुए खाने से बचें।
    • घी और मक्खन का कम से कम इस्तेमाल करें।
    • ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें।
    • नट्स और सीड्स खाएं।

    कम चीनी खाएं

    ज्यादा चीनी खाना मोटापा, डायबिटीज और दांतों की समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए, चीनी कम से कम खाना चाहिए।

    कम चीनी क्यों खाएं:

    • मोटापा का खतरा कम होता है।
    • डायबिटीज का खतरा कम होता है।
    • दांतों की समस्याएं कम होती हैं।
    • एनर्जी का लेवल बढ़ता है।

    चीनी कम करने के टिप्स:

    • सॉफ्ट और शुगरी ड्रिंक्स से बचें।
    • मिठाई कम खाएं।
    • साबुत फल खाएं।
    • शहद या गुड़ का इस्तेमाल करें।

    शराब से दूर रहें

    शराब पीना कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। जैसे कि लीवर की बीमारी, कैंसर और हार्ट डिजीज। इसलिए, शराब से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए।

    शराब क्यों न पीएं:

    • लीवर की बीमारी का खतरा बढ़ता है।
    • कैंसर का खतरा बढ़ता है।
    • दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
    • मेंटल हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

    शराब से दूर रहने के टिप्स:

    • शराब पीने से मना कर दें।
    • शराब पार्टियों से दूर रहें।
    • शराब पीने वाले दोस्तों से दूरी बना लें।

    ये टिप्स भी हैं मददगार

    • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
    • पूरी नींद लें।
    • तनाव कम करें।
    • डॉक्टर से नियमित रूप से जांच करवाएं।

    यह भी पढ़ें: हेल्दी रहने के लिए इन 7 टिप्स को बनाएं लाइफस्टाइल का हिस्सा, साल भर रहेंगे फिट