Myositis Problem: मायोसिटीस से जूझ रही हैं एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु, जानें क्या है यह बीमारी और इसके लक्षण
Myositis Problem अभिनेत्री सामंथा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह एक दुर्लभ मायोसाइटिस बीमारी से पीड़ित हैं। इस लेख में जानेंगे इस बीमारी के बारे में उसके लक्षण व कितने प्रकार की होती है मायोसिटिस।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Myositis Problem: साउथ फिल्म इंड्रस्टी की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह मायोसिटिस (Myositis) नामक बीमारी से जूझ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करने के बाद सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि आम लोग भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। तो क्या है ये मायोसिटिस, कैसे होते हैं इसके लक्षण और इसका इलाज संभव है या नहीं, जानेंगे इसके बारे में आज इस लेख में।
क्या है मायोसिटिस?
म्योसाइटिस एक ऑटो इम्यून डिजीज़ है, जिसमें पेशेंट काफी कमजोर फील करता है। उसके मांसपेशियों में तेज और लगातार दर्द की समस्या बनी रहती है। समय के साथ स्थिति और ज्यादा खराब होती जाती है। इस बीमारी में मरीज को बैठने, सीढ़ियां चढ़ने, वजन उठाने में तो परेशानी होती ही है साथ ही कुछ गटकने में भी प्रॉब्लम होती है। कुछ न करने के बाद भी थकान का एहसास होता रहता है। कई बार तो इस स्थिति के चलते मरीज डिप्रेशन तक का शिकार हो जाता है।
मायोसिटिस के लक्षण
इस बीमारी में कमजोरी, थकान, मांसपेशियों में बहुत ज्यादा दर्द के अलावा दाने, निगलने और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं।
समांथा रूथ प्रभु का पोस्ट
सामंथा रूथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है। उसमें उन्होंने लिखा है, 'यशोधा ट्रेलर के लिए आप लोगों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा था। यह प्यार और कनेक्शन ही है जो मैं आप सभी के साथ शेयर करती हूं। यही मुझे लाइफ में आने वाली मुश्किलों से लड़ने की ताकत देता है।'
पोस्ट में आगे उन्होंने बताया कि, 'कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था। जिसका इलाज चल रहा है। इस ऑटोइम्यून बीमारी को ठीक होने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। लेकिन डॉक्टर्स को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। शारीरिक और भावनात्मक रूप से यह मेरे लिए अच्छे और बुरे दिन रहे हैं।'
मायोसिटिस के प्रकार
मायोसाइटिस पांच प्रकार के होते हैं-
- डर्माटोमायोसाइटिस
- समावेश-शरीर मायोसाइटिस(Inclusion-Body),
- जुवेनाइल मायोसाइटिस,
- पॉलीमायोसाइटिस
- विषाक्त (Toxic) मायोसाइटिस।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- samantharuthprabhuoffl/ Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।