Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mother’s Day 2025: वर्किंग मॉम्स इन छोटी-छोटी आदतें को अपनाकर रह सकती हैं सेहतमंद

    Updated: Sat, 10 May 2025 04:35 PM (IST)

    मदर्स डे (Mother’s Day 2025) पर वर्किंग मॉम्स के लिए खास टिप्स! भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ध्यान रखना मुश्किल है लेकिन छोटी-छोटी आदतें बड़े बदलाव ला सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप खुद को सेफ रख सकते हैं।

    Hero Image
    बिजी मॉम्स के लिए कुछ हेल्थ टिप्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मां बनना उन सुखद एहसासों में से एक है, जिसे हर महिला पूरे दिल से निभाना चाहती है, लेकिन कई बार इसके लिए सेहत को नजरअंदाज करने की कीमत भी चुकानी पड़ती है। हालांकि, अपना ख्याल रखने के लिए बहुत ज्यादा समय निकालने की जरूरत नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी-छोटी आदतें भी काफी बड़े बदलाव ला सकती हैं। ऐसे में मदर्स डे (Mother’s Day 2025) के मौके पर बीएलके- मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ऑब्स्टट्रेक्सि एंड गाइनेकोलॉजी की यूनिट हेड और सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्रियंका सुहाग से जानते हैं इन बदलावों के बारे में-

    यह भी पढ़ें-  तेजी से बढ़ने लगा है बोटोक्स का चलन, जानें इस ट्रीटमेंट से जुड़ी सभी जरूरी बातें

    रोज सुबह खुद के लिए निकालें 10 मिनट

    भागदौड़ भरा दिन शुरू करने से पहले चाहे तो माइंडफुल ब्रीदिंग कर लें, स्ट्रेचिंग या फिर गरमागर्म चाय के कप के साथ शुरुआत करें। इन छोटे-छोटे पलों से आप बेहतर महसूस करते हैं और पूरे दिन की एक पॉजिटिव शुरुआत हो जाती है।

    हाइड्रेट रहें और कोई भी मील छोडें नहीं

    डिहाइड्रेशन और खाने का अनियमित पैटर्न थकान और चिड़चिड़ाहट पैदा कर सकता है। इसलिए एनर्जी के स्तर को बनाए रखने के लिए अपने आस-पास पानी की बोटल और प्रोटीन से भरपूर स्नैक जैसे नट्स या दही रखें।

    थोड़ा-थोड़ा मूव करते रहें

    आपको पूरा वर्कआउट करने की जरूरत नहीं। सीढ़ियों से आना-जाना कर सकती हैं, वॉक करते हुए कॉल ले सकती हैं या फिर काम के बीच सिर्फ 5 मिनट की स्ट्रेचिंग कर सकती हैं। मूवमेंट करते रहने से मूड अच्छा रहता है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है।

    नींद से कोई समझौता नहीं

    7-8 घंटे की अच्छी नींद लें। अगर छोटे बच्चे के साथ ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा, तो जब बच्चा सो रहा हो तो बीच-बीच में नैप लेने की कोशिश करें या स्क्रीन पर वक्त बिताने की बजाय कोई सुकून देने वाले म्यूजिक के साथ खुद को आराम दें।

    रेगुलर हेल्थ चेक-अप कराएं

    मांएं अक्सर अपनी ही सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। साल में एक बार गाइनेकोलॉजिस्ट को दिखाना, बीच-बीच में खुद अपने ब्रेस्ट जांचना, थायरॉइड या विटामिन- डी की जांच करवाना बेहद जरूरी है।

    बिना झिझक मदद को कहें हां

    मदद लेना और बीच-बीच में ब्रेक लेना स्वार्थी हो जाना नहीं हैं- यह बहुत जरूरी है। किसी भी बच्चे के लिए मेंटली और फिजिकली हेल्दी मांएं सबसे अच्छा तोहफा है।

    यह भी पढ़ें-  दिमाग की नसें ब्लॉक होने पर शरीर देता है 5 गंभीर संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी