Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Moringa Leaves: सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं मोरिंगा के पत्ते, दिल से जुड़ी बीमारियों को रखते कोसों दूर

    Updated: Mon, 20 May 2024 10:04 PM (IST)

    आजकल का अनहेल्दी लाइफस्टाइल अपने आप में ही कई बीमारियों को न्योता है। इस आर्टिकल में हम खराब खानपान और रहन-सहन के कारण दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को लेकर बात करेंगे और आपको इससे बचाव के लिए भी एक शानदार उपाय बताएंगे। आइए जानते हैं कि मोरिंगा के पत्तों से आप कैसे हार्ट डिजीज की चपेट में आने से बच सकते हैं।

    Hero Image
    दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकते हैं मोरिंगा के पत्ते (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Moringa Leaves For Heart: आयुर्वेद में मोरिंगा का इस्तेमाल लंबे समय से होता आ रहा है। स्वाद में भले ही यह कमाल न हो, लेकिन सेहत के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है। आपको बता दें, कि कई जरूरी विटामिन, खनिज और प्रोटीन से भरपूर, मोरिंगा के पत्तों का इस्तेमाल हार्ट हेल्थ को दुरुस्त बनाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। साथ ही, हाई ब्लड प्रेशर और एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखकर यह हार्ट अटैक के जोखिम को भी दूर करता है। आइए आपको बताते हैं इसके लाजवाब गुण।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत के लिए वरदान हैं मोरिंगा के पत्ते

    हाई ब्लड प्रेशर और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए मोरिंगा के पत्ते काफी कारगर हैं। इसके सेवन से आप तेजी से ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में ला सकते हैं। बता दे, अगर आप भी हर दूसरे दिन ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव से परेशान रहते हैं, तो मोरिंगा यानी सहजन की पत्तियों का खानपान में कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में वजन कम करने के लिए पीएं ये 7 ड्रिंक्स, तेजी से बूस्ट होगा मेटाबॉलिज्म

    मोटापे में भी फायदेमंद है मोरिंगा

    गलत खानपान और रहन-सहन के चलते आज कई लोग मोटापे से जूझ रहे हैं, ऐसे में आपको बता दें कि मोरिंगा को डाइट में शामिल करके आप अपनी बॉडी को शेप में भी ला सकते हैं और मोटापे के कारण पैदा होने वाली कई बीमारियों से बच सकते हैं।

    हार्ट अटैक में करते हैं औषधि की तरह काम

    दिनों-दिन हार्ट अटैक के बढ़ते मामले न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर के लिए बड़ी चिंता बन गए हैं। ऐसे में, प्रोसेस्ड फूड्स के बजाय ज्यादा से ज्यादा ताजी और हरी सब्जियों के सेवन को तवज्जो देनी चाहिए। बता दें, मोरिंगा के पत्ते हार्ट की बीमारी को कोसों दूर रखने का काम करते हैं और इसके सेवन से आप बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को मेंटेन कर सकते हैं, जिसका सीधा फायदा हार्ट हेल्थ को मिलता है।

    यह भी पढ़ें- देर रात खाने के नुकसान जानने के बाद ऐसा कभी नहीं करेंगे आप

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।