Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss से लेकर शुगर कंट्रोल करने तक में मदद करता है पुदीना, जानें इसे डाइट में शामिल करने के फायदे

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:02 PM (IST)

    पुदीना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है। इसकी पत्तियां (Mint Leaves) सदियों से आयुर्वेद में अपनी औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध रही हैं। बता दें पुदीने में ऐसे ढेरों पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे पुदीना वजन घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल करने तक कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स में फायदेमंद है।

    Hero Image
    Mint Leaves Benefits: सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है पुदीना (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mint Leaves Benefits: पुदीना, अपनी ताजगी भरी खुशबू और स्वाद के लिए जाना जाता है। इसका इस्तेमाल सूप, सलाद, चटनी, चाय, ड्रिंक्स, दही और यहां तक कि कॉकटेल और स्मूदी में भी किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुदीने की पत्तियां न केवल स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुदीने की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, फाइबर और कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। ये पाचन को बेहतर बनाने, इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और तुरंत ताजगी देने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं पुदीने की पत्तियों से मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट्स (Health Benefits Of Mint Leaves) और इसके यूज के बारे में विस्तार से।

    पाचन में सुधार

    पुदीने में मौजूद मेन्थॉल पाचन तंत्र को शांत करता है और गैस, सूजन तथा अपच जैसी आम पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है। पुदीने की चाय या चटनी का सेवन पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मददगार होता है। इसके एंटीस्पस्मोडिक गुण आंतों की मांसपेशियों को आराम देते हैं और पेट फूलने की समस्या को कम करते हैं।

    सांसों को रखे फ्रेश

    पुदीने में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह में रहने वाले हानिकारक बैक्टीरिया को मारते हैं, जिससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है। इसके लिए पुदीने की ताजी पत्तियों को चबाने या पुदीने से बने माउथवॉश का इस्तेमाल करने से मुंह की बदबू दूर होती है और ताजगी का एहसास होता है।

    सर्दी और खांसी में राहत

    पुदीना कफ को पतला करने और छाती में जमे कफ को बाहर निकालने में मदद करता है। इसकी ताजी पत्तियों को चबाने या इसकी पत्तियों से बनी चाय पीने से सर्दी, खांसी और जुकाम में आराम मिलता है। इसके तेल को भाप के साथ लेने से भी बंद नाक की समस्या से छुटकारा मिलता है।

    इम्यून पावर बढ़ाए

    पुदीने में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं। ये पोषक तत्व शरीर को अलग-अलग इन्फेक्शन्स से लड़ने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- किसने कहा 1500 रुपये किलो Blueberry खरीदना है जरूरी? इन 10 फलों में भी मिलता है पोषक तत्वों का भंडार

    त्वचा की देखभाल

    पुदीने में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों, कील-मुहांसों और त्वचा की जलन को कम करते हैं। पुदीने से बने फेस पैक का नियमित रूप से उपयोग करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है।

    रिलैक्स करने में फायदेमंद

    पुदीने की ताजगी देने वाली सुगंध तनाव और चिंता को कम करने में मदद करती है। इसे अरोमाथेरेपी में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है, जो मानसिक शांति और एकाग्रता बढ़ाती है।

    वजन घटाने में मददगार

    पुदीने का सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे शरीर में कैलोरी तेजी से बर्न होती है और वजन कम करने में मदद मिलती है। पुदीने का पानी पीने से भी वजन घटाने की प्रक्रिया को तेजी मिलती है।

    डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद

    पुदीने की पत्तियां ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करती हैं, जिससे डायबिटीज रोगियों को लाभ होता है। पुदीने का नियमित सेवन इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाता है और रक्त शर्करा के स्तर को स्थिर रखता है।

    यह भी पढ़ें- खाने के तुरंत बाद पानी पीना कितना सही? डॉक्टर से जान लें इसका समय, नहीं तो कर बैठेंगे अपना नुकसान

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner