Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द‍िनभर महसूस करते हैं थकान, तो शरीर में हो सकती है Magnesium की कमी; 5 फ्रूट्स से म‍िलेंगे कई फायदे

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 03:12 PM (IST)

    मैग्नीशियम एक बेहद जरूरी मिनरल है जो हमारे शरीर में कई जरूरी काम करने में अहम भूम‍िका निभाता है। इसलिए इसकी कमी की वजह से शरीर में कई तरह की परेशानियां शुरू हो सकती हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में मैग्नीशियम से भरपूर फलों के बारे मेूं बताने जा रहे हैं। इससे आपको कुछ हद तक राहत म‍िल सकती है।

    Hero Image
    शरीर में Magnesium की कमी को पूरा करेंगे ये फल। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मैग्नीशियम शरीर के लिए बेहद जरूरी म‍िनरल होता है। इसकी कमी से हमें थकान, मसल्‍स पेन, स‍िरदर्द, नींद की समस्या हो सकती है। आपका ब्‍लड प्रेशर भी बढ़ सकता है। हालांक‍ि मैग्नीशियम की कमी को पूरा करने के लि‍ए कुछ बाजार में कुछ फल म‍िलते हैं ज‍िन्‍हें आपको अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करना चाह‍िए। ये न सिर्फ हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है, बल्कि दिल की धड़कनों को भी न‍ियंत्र‍ित रखेगा। मसल्स को सही ढंग से काम करने और एनर्जी लेवल बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं क‍ि आप अपनी डाइट में कौन-कौने से मैग्नीशियम से भरपूर फलों को शाम‍िल कर सकते हैं। साथ ही ये भी जानेंगे क‍ि इससे आपको क्‍या-क्‍या फायदे म‍िल सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    मैग्नीशियम से भरपूर हैं ये फल

    • केला: ये पोटैशियम के साथ-साथ मैग्नीशियम का भी अच्छा स्रोत है। रोजाना एक केला खाने से शरीर को जरूरी मैग्नीशियम मिलता है। इससे आपको कई समस्‍याओं से राहत म‍िल सकती है।
    • एवोकाडो: ये हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं। इसके अलावा ये मैग्नीशियम का भी अच्छा स्रोत है।
    • अंजीर: अंजीर में मैग्नीशियम की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। ये पाचन सुधारने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
    • पपीता: ये भी मैग्नीशियम, फाइबर और विटामिन से भरपूर होता है।
    • ब्लैकबेरी: ये स्वाद में तो बेहतरीन होते ही हैं, साथ ही मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट का खजाना भी हैं।

    हार्ट को रखे हेल्‍दी

    मैग्नीशियम से भरपूर फल खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। इससे हार्ट हेल्थ बेहतर होती है। वहीं हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है।

    मसल्‍स और नसों को राहत

    मांसपेशियों और नसों को बेहतर करने का काम करता है। अगर आपको बार-बार मसल्‍स क्रैम्प होते हैं, तो मैग्नीशियम से भरपूर फलों को डाइट में जरूर शामि‍ल करना चाह‍िए।

    एनर्जी लेवल बनाए रखे

    मैग्नीशियम शरीर की ऊर्जा देने में अहम भूम‍िका न‍िभाता है। यह थकान को दूर करने और दिनभर एक्टिव रखने में मदद करता है।

    नींद में सुधार

    अगर आप अपनी डाइट में मैग्नीशियम से भरपूर फलों को शाम‍िल करते हैं तो इससे नर्वस सिस्टम शांत रहता है। इस कारण नींद अच्छी आती है और तनाव भी कम होता है।

    आप इन फलों को अपनी डाइट में शाम‍िल कर मैग्नीशियम की कमी को पूरा कर सकते हैं। अगर आपको क‍िसी भी फल से एलर्जी है या आप क‍िसी बीमारी से ग्रसि‍त हैं तो आपको डॉक्‍टर से सलाह जरूर लेना चाह‍िए।

    यह भी पढ़ें: रात भर बदलते रहते हैं करवट, तो शरीर में हो सकती है Magnesium की कमी, इन फूड्स से आएगी सुकून भरी नींद

    यह भी पढ़ें: 10 लक्षण, जो करते हैं Magnesium की कमी का इशारा, वक्त पर ध्यान न देना पड़ सकता है दिल पर भारी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।