Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उठते ही पी लीजिए खाली पेट गुनगुना पानी, सिर्फ 40 दिन में तेजी से घटेगा वजन

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 10:55 AM (IST)

    वजन बढ़ने से हर कोई परेशान हो जाता है। वजन बढ़ना अपने आप में एक चिंता की बात होती है। भाग दोड़ वाली जिंदगी में अब हर कोई फिट रहना चाहता है। ऐसे में कोई भी नहीं चाहता कि उसका वजन तेजी से बढ़े। इसलिए ये जरूरी है कि हर इंसान को वजन कम करने वाली चीजों के बारे में भी पता होना चाहिए।

    Hero Image
    How to lose weight गर्म पानी वजन कम करने में कारगर साबित होता है। ( Pic courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Weight lose Tipsसुबह उठते ही खाली पेट गुनगुना पानी पीने से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। कई लोग सर्दियों में वजन बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं।

    वजन बढ़ना एक चिंता की बात है क्योंकि कई लोग वजन कम करने को लेकर काफी प्रयास करते हैं। हालांकि उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलती। ऐसे में हम आपको वजन कम करने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं। आप सिर्फ गुनगुना पानी पीकर भी अपने वजन को कम कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : रिश्ता पक्का होने के बाद शादी में बिल्कुल न करें देरी, इन 5 वजहों से खुशियों में लग सकता है ब्रेक

    वजन कम करने में मदद

    गुनगुना पानी पीने से आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है और आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। गर्म पानी पीने से आपकी कैलोरी बर्न होती है। गर्म पानी आपके पेट में जमा चर्बी को भी बर्न करता है। अगर आप महीने भर से ज्यादा गर्म पानी पी लेते हैं तो आप वजन कम कर सकते हैं। हालांकि आपको यह उपाय निरंतर करना होता है। 

    डाइजेस्टिव सिस्टम को बनाता है बेहतर

    गुनगुना पानी पीने से आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलती है और आपको पाचन संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है। गुनगुना पानी आपके पाचन को बेहतरीन बनाता है। इसके साथ ही आपके पेट का हाजमा भी दुरुस्त होता है।  

    त्वचा को स्वस्थ बनाना

    गुनगुना पानी पीने से आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद मिलती है और आपको त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है। गुनगुना पानी पीने से आपके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है और आपको तनाव और चिंता से राहत मिलती है।

    40 दिन में वजन कम करने के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा

    नियमित व्यायाम: नियमित व्यायाम करने से आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है और आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। आप अगर गर्म पानी पीने के साथ रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं तो यह आपके शरीर से काफी मात्रा में फैट बर्न करने में मदद करता है।

    स्वस्थ आहार: स्वस्थ आहार खाने से आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं और आपका वजन कम करने में मदद मिलती है। वजन कम करने के लिए आपको अच्छी डाइट भी लेनी जरुरी होती है। 

    पर्याप्त नींद: पर्याप्त नींद लेने से आपके शरीर को आराम मिलता है और आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। यह जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें और तनाव से दूर करें। 

    इन बातों का ध्यान रखकर और सुबह उठते ही खाली पेट गुनगुना पानी पीने से आप 40 दिन में वजन कम कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : सर्दियों में सोते समय आपकी नाक भी हो जाती है Block? हल्के में न लें, तुरंत करें ये उपाय