सर्दियों में सोते समय आपकी नाक भी हो जाती है Block? हल्के में न लें, तुरंत करें ये उपाय
नाक बंद होने पर काफी उलझन हो जाती है। कई बार तो ऐसा लगता है कि सांस भी नहीं आ रही। ऐसे में आपके लिए यह अहम है कि जब भी आपकी नाक बंद हो तो आप उसे खोलने के लिए घरेलू तरीके अपनाएं। आप छोटी छोटी बातें अपनाकर अपनी बंद नाक को खोल सकते हैं। इसके साथ ही यह तरीके डेली रूटीन में फॉलो कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Nose Blockage सर्दियों में नाक बंद होना एक आम समस्या है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। कई बार लगातार नाक ब्लॉक होने से इसका असर दिमाग की कोशिकाओं पर भी पड़ता है।
वहीं अस्थमा जैसी बीमारी भी उत्तपन्न हो सकती है। ऐसे में अगर सर्दियों में रोज रात को सोते समय भी आपकी नाक ब्लॉक हो जाती है तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं। जिससे आपकी नाक की ब्लॉकेज को खत्म किया जा सकता है।
गर्म पानी से नहाना
गर्म पानी से नहाने से आपके शरीर को गर्मी मिलती है और बंद नाक खुल जाती है। आप कोशिश करें कि जब भी आप नहाएं तो गर्म पानी करके नहाएं। गर्म पानी आपकी नाक की बंद कोशिकाओं को खोलने का काम करता है। इसलिए यह उपाय हर हाल में करना चाहिए।
भाप लेने से होगा फायदा
भाप लेने से आपकी नाक को बहुत फायदा होता है। आपकी बंद नाक तुरंत इससे खुल जाती है। सांस लेने में आपको और अधिक राहत मिलती है। आप गर्म पानी में नमक मिलाकर भाप ले सकते हैं। लगातार भाप लेने से आपको काफी फायदा होता है। दिन में दो बार भाप लेने से आपको काफी लाभ मिलेगा।
नमक पानी से गरारा करना
नमक के पानी से गरारा करना बंद नाक के लिए बेहतर उपाय है। बंद नाक नमक के पानी से गरारा करने के बाद खुल जाती है। गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक डालें और कम से कम 10 मिनट तक गरारा करें। इसके साथ ही सुबह उठकर इस उपाय को हर रोज़ करें।
तुलसी का रस पीना
तुलसी का रस पीना काफी फायदेमंद हैं। तुलसी का रस आपकी सेहत को काफी फायदा पहुंचाता है। इसका लाभ यह है कि यह आपकी नाक के लिए भी बहुत कारगर उपाय है। इसके साथ ही सर्दियों में पर्याप्त पानी पीने से आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखा जा सकता है और आपकी नाक की बंदगी खुल जाती है।
अदरक का रस करता है फायदा
अदरक का रस पीने से आपकी नाक की बंदगी खुल जाती है और आपको राहत मिलती है। वहीं ह्यूमिडिफायर का उपयोग करने से आपके घर की हवा में नमी बनी रहती है और आपकी नाक की बंदगी खुल जाती है। इन उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में नाक बंद होने से राहत पा सकते हैं। लेकिन यदि आपकी समस्या गंभीर है, तो आपको डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।