Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को देर तक जागने वाले हो जाएं सावधान! नींद की कमी बना सकती है आपको बीमार

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 11:32 AM (IST)

    क्या आप भी रात को देर तक जागते हैं? अगर हां तो आपको बता दें कि नींद पूरी न होने की वजह से आपको सेहत से जुड़ी कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इसके कारण थकान चिड़चिड़ाहट जैसी परेशानियां तो होती हैं। साथ ही कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। आइए इससे (Lack of sleep health risks) होने वाली समस्याओं के बारे में और गहराई से जानते हैं।

    Hero Image
    नींद की कमी के कारण हो सकता है सेहत को नुकसान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lack of Sleep Health Risks: हमारी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर नींद को सबसे कम तवज्जो देते हैं। युवाओं में ज्यादातर ये देखा जाता है कि वो दिन में काम करते हैं और रात को देर तक जागकर मौज-मस्ती करते हैं। लेकिन वो अक्सर इस बात को भूल जाते हैं कि नींद की कमी (Lack of Sleep) सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकती है। सोते वक्त हमारा शरीर सिर्फ आराम ही नहीं करता, बल्कि रिकवर भी करता है। इसलिए नींद पूरी न होने की वजह से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं। आइए इस बारे में और गहराई से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटापा

    इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं कि नींद की कमी की वजह से व्यक्ति आसानी से मोटापे का शिकार बन सकता है। इसके पीछे की वजह है कि नींद घेरलिन और लेप्टिन हार्मोन्स को कंट्रोल करती है। जब हमारी नींद पूरी नहीं होती, तब हमारा शरीर ज्यादा मात्रा में घेरलिन हार्मोन रिलीज करता है, जिसके कारण ज्यादा भूख लगती है। इस वजह से व्यक्ति ज्यादा खाना खाता है और उसका वजन बढ़ सकता है। साथ ही, नींद की कमी की वजह से कॉर्टिसोल हार्मोन भी रिलीज होता है, जो शरीर में सूजन की समस्या को बढ़ा सकता है। लंबे समय तक ऐसा होने की वजह से मोटापे की समस्या भी हो सकती है। 

    Lack of sleep

     (Picture Courtesy: Freepik)

    यह भी पढ़ें: रात को नहीं ले पा रहे हैं सुकून भरी नींद, तो इन Sleeping Tips से मिलेगी मदद

    दिमाग के काम करने की क्षमता कम होती है

    नींद की कमी की वजह से दिमाग कमजोर हो सकता है। इसके कारण सोचने-समझने, याददाश्त और निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। जिस वजह से आपको रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम करने में भी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, नींद की कमी की वजह से चिड़चिड़ाहट या मूड स्विंग्स भी हो सकते हैं। 

    कमजोर इम्युनिटी

    सोते वक्त हमारा शरीर साइटोकाइन्स रिलीज करता है, जो इम्यून सिस्टम को एक्टिव रखते हैं। लेकिन नींद की कमी के कारण इम्यून सिस्टम के काम करने में दिक्कतें आ सकती हैं और आप आसानी से बीमार हो सकते हैं। इसके कारण, छोटी-मोटी बीमारियों से रिकवर करने में भी काफी समय लग सकता है।

    मेंटल हेल्थ बिगड़ सकती है

    नींद की कमी की वजह से कोर्टिसोल हार्मोन रिलीज होता है, जिसके कारण स्ट्रेस बढ़ता है। लंबे समय तक नींद पूरी न होने की वजह से इसका प्रभाव आपकी मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है। इसकी वजह से एंग्जायटी और डिप्रेशन की समस्या हो सकती है।

    क्रॉनिक डिजीज का खतरा

    नींद की कमी वजह से कॉर्टिसोल हार्मोन रिलीज होता है, जिसके कारण स्ट्रेस लेवल बढ़ता है और दिल की बीमारियों, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, स्ट्रोक जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। इसलिए नींद की कमी की वजह से व्यक्ति आसानी से इन बीमारियों की चपेट में आ सकता है।

    यह भी पढ़ें: नींद के इंतजार में आप भी रातभर बदलते हैं करवट, तो सुकून से सोने के लिए करें ये 5 योगासन