Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High Uric Acid की समस्या को बदतर बना सकते हैं ये फूड्स, भूलकर भी न करें खाने की गलती

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 04:45 PM (IST)

    High Uric Acid एक गंभीर समस्या है जिससे इन दिनों कई लोग परेशान हैं। शरीर में यूरिक एसिड का लेवल ज्यादा होने की वजह से अक्सर गाउट नामक दर्दनाक स्थिति बन सकती है। ऐसे में इस समस्या में अपने खानपान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें हाई यूरिक एसिड में नहीं खाना चाहिए।

    Hero Image
    हाई यूरिक बढ़ाते है ये फूड्स (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हेल्दी रहने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है। हालांकि, बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोग इन दिनों कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। हाई यूरिक एसिड इन्हीं समस्याओं में से एक है। यूरिक एसिड ब्लड में मौजूद एक केमिकल है, तो शरीर में प्यूरीन नामक पदार्थ के टूटने पर बनता है। इसकी सबसे बुरी बात यह है कि यह खून में घुल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में ज्यादा मात्रा में यूरिक एसिड बनने से जोड़ों के अंदर ठोस क्रिस्टल बनने लगता है, जो 'गाउट' जैसी दर्दनाक स्थिति का कारण बनता है। ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए जरूरी है कि अपनी डाइट का खास ख्याल रखा जाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में, जिन्हें आपको हाई यूरिक एसिड होने पर भूलकर भी हाई यूरिक एसिड होने पर खाना नहीं चाहिए।

    यह भी पढ़ें-  High Uric Acid के लेवल को कम कर देते हैं ये फूड्स, कुछ ही दिनों में द‍िखेगा असर

    अल्कोहल

    अगर आप हाई यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं, तो बीयर और स्पिरिट जैसी ड्रिंक्स से दूरी बनाकर रखें। दरअसल, ये ड्रिंक्स यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकते हैं। ऐस में जितना संभव से इनसे परहेज करें।

    शुगर रिच फूड्स

    हाई यूरिक एसिड होने पर शुगर रिच फूड्स से बचना चाहिए। फ्रुक्टोज से भरपूर शुगरी ड्रिंक्स जैसे सोडा और कुछ फलों के रस भी यूरिक एसिड के प्रोडक्शन को बढ़ा सकते हैं।

    प्रोसेस्ड फूड्स

    प्रोसेस्ड फूड्स हर तरह से सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। यह आमतौर पर प्रोसेस्ड शुगर और अनहेल्दी फैट से भरपूर होते हैं, जिन्हें खाने से उच्च यूरिक एसिड का लेवल बढ़ सकता है।

    सी-फूड

    कुछ तरह के सी-फूड जैसे सार्डिन, एंकोवी और मैकेरल भी यूरिक एसिड की समस्या को बदतर कर सकते हैं। इन्हें खाने से यूरिक एसिड का स्तर बढ़ा सकता ह।

    रेड मीट

    बीफ, लैप्म और सूअर के मांस में हाई लेवल का प्यूरीन होता है, जो यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है। इसलिए इन्हें भी हाई यूरिक एसिड की समस्या होने पर खाने से परहेज करना चाहिए।

    बीन्स और मटर

    बीन्स और मटर भले ही आमतौर पर हेल्दी माने जाते हैं, लेकिन अगर हाई यूरिक एसिड की समस्या है, जो इन्हें खाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि इनमें प्यूरीन की मात्रा ज्यादा हो सकती है।

    हाई फैट डेयरी प्रोडक्ट्स

    फुल फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध और पनीर भी यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाने में योगदान कर सकते हैं। इसलिए हाई यूरिक एसिड से पीड़ित लोगों को इनसे दूरी बनाना चाहिए।

    शेल्स

    झींगा, केकड़ा यानी क्रैब और अन्य शेल्स में भी प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है। इसलिए इन्हें खाने से हाई यूरिक एसिड की समस्या बढ़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- Uric Acid को तेजी से बढ़ा देते हैं 3 ड्रिंक्स, बन जाते हैं गठिया और किडनी स्टोन की वजह

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।