Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khloe Kardashian ने करवाई Rhinoplasty, स‍िर्फ खूबसूरती ही नहीं, 5 समस्‍याओं में भी काम आती है ये सर्जरी

    अमेर‍िका की मशहूर टीवी स्‍टार ख्लोए कार्दशियन (Khloe Kardashian) ने हाल ही में नाक की सर्जरी करवाई है ज‍िसे Rhinoplasty कहा जाता है। यह सर्जरी नाक की शेप और बनावट को बदलने के ल‍िए की जाती है। ज्‍यादातर लोग इसे अपनी शक्ल-सूरत को बेहतर करने के लिए करवाते हैं हालांक‍ि कुछ लोग सांस लेने की द‍िक्‍कतों को ठीक करने के ल‍िए भी इसे करवाते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 04 Jul 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    Khloe Kardashian ने करवाई नाक की सर्जरी (Image Credit- Freepik/Instagram)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। अमेरि‍का की मशहूर टीवी स्‍टार, सोशल मीडिया पर्सनालिटी और Kim Kardashian की बहन ख्लोए कार्दशियन (Khloe Kardashian) ने हाल ही में नाक की सर्जरी करवाई है। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद एक‍ सोशल मीडि‍या पोस्‍ट पर र‍िएक्‍ट करते हुए दी है। इस दौरान उन्‍होंने अपने चेहरे पर कराई गई सर्जिकल और नॉन-सर्जिकल प्रॉसेस के बारे में खुलकर बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि ख्‍लोए ने जो सर्जरी करवाई है, उसे Rhinoplasty कहा जाता है। ये नाक की सर्जरी होती है। ज्‍यादातर लोग इसे कॉस्‍मेट‍िक सर्जरी के रूप में भी करवाते हैं। आज का हमारा लेख इसी वि‍षय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि Rhinoplasty क्‍या होती हैं। साथ ही इससे जुड़ी हर एक जानकारी आपसे शेयर करेंगे। तो आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    क्‍या होती है Rhinoplasty?

    क्‍लीवलैंड क्‍लीन‍िक के मुताबि‍क, Rhinoplasty एक तरह की प्लास्टिक सर्जरी होती है। इसमें नाक की शेप और बनावट बदल दी जाती है। बहुत सी एक्‍ट्रेसेज या एक्‍टर इसे अपनी शक्ल-सूरत बेहतर करने के लिए करवाते हैं। हालांक‍ि, कुछ लोग इसे सांस लेने की दिक्कतें ठीक करने के लिए करवाते हैं। Rhinoplasty को नाेज जाॅब भी कहा जाता है।

    कौन करवा सकता है Rhinoplasty

    • नाक में जन्म से कोई कमी होने पर।
    • अपनी शक्ल-सूरत को बेहतर दिखाने के ल‍िए।
    • नाक की हड्डी टेढ़ी होने पर।
    • सांस लेने में दिक्कत होने पर।
    • नाक पहले कभी टूट गई हो और उसे ठीक कराने के ल‍िए।

    Rhinoplasty क्या करती है?

    Rhinoplasty से नाक अगर ज्यादा मोटी, नीचे झुकी हुई या टेढ़ी-मेढ़ी हो तो उसे सही किया जा सकता है। या फ‍िर हड्डी टेढ़ी हो (deviated septum), तो उसे भी डॉक्‍टर ऑपरेट करके सीधा कर देते हैं। इसके अलावा nostrils का साइज भी अगर बहुत ज्‍यादा बड़ा हो गया है तो उसे भी बदल देते हैं। इसके अलावा नाक का साइज भी चेहरे के ह‍िसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: शरीर में दिखें ये 7 लक्षण तो समझ जाएं कम हो गया है Collagen, सेहत और त्वचा पर पड़ सकता है बुरा असर

    कितने तरह की होती है Rhinoplasty?

    • Open Rhinoplasty- इसमें नाक के बाहर एक छोटा सा चीरा लगाया जाता है।
    • Closed Rhinoplasty- इसमें सभी चीरे नाक के अंदर से लगाए जाते हैं, जिससे कोई निशान नहीं दिखता है।
    • Cosmetic Rhinoplasty- ये नाक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए होती है।
    • Nonsurgical Rhinoplasty- इसमें कोई सर्जरी नहीं होती, बल्कि इंजेक्शन देकर कुछ बदलाव किए जाते हैं।

    Rhinoplasty कितनी आम है?

    क्‍लीवलैंड क्‍लीन‍िक के मुताबि‍क, अमेरिका में सबसे ज्यादा की जाने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी Rhinoplasty ही है। यहां हर साल करीब 3.5 लाख लोग इसे करवाते हैं।

    Rhinoplasty के फायदे

    • नाक की शेप और साइज को बदला जा सकता है।
    • चेहरा ज्यादा सुंदर दिखने लगता है।
    • नाक की हड्डी या अंदरूनी खराबी को ठीक करते हैं।
    • इसे करवाने पर सांस लेने की द‍िक्‍कत दूर होती है।

    इसके र‍िस्‍क भी जानें

    • नाक के बीच की हड्डी में छेद हो सकता है।
    • इन्‍फेक्शन का खमरा
    • नाक से खून बहना
    • घाव ठीक न होना या निशान रह जाना
    • नाक का रंग बदल जाना
    • सूंघने की क्षमता खो देना
    • नाक में दर्द बने रहना
    • दोबारा सर्जरी की जरूरत पड़ना

    यह भी पढ़ें: कॉस्‍मेट‍िक सर्जरी क्या है? सेलि‍ब्र‍िटीज में बढ़ रहा ट्रेंड, डॉक्‍टर से समझें क्‍या हैं इसके साइड इफेक्‍ट्स

    Source- Cleveland Clinic

    • https://my.clevelandclinic.org/health/treatments/11011-rhinoplasty