Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत खराब कर सकता है जंक फूड का शौक, क्रेविंग शांत करने के लिए आज से ही अपनाएं ये टिप्स

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:01 AM (IST)

    अक्सर काम के चलते लोगों के पास सुकून से खाना खाने तक का समय नहीं होता। ऐसे में जंक फूड्स समय बचाने का एक आसान उपाय होने के साथ ही स्वाद में लाजवाब भी होता है। हालांकि इससे सेहत को कई गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं। ऐसे में इन टिप्स से आप अपनी क्रेविंग (Junk Food Craving Control Tips) को शांत कर सकते हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से करें जंक फूड की क्रेविंग को शांत (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों लोगों के खानपान की आदतें काफी ज्यादा बदल चुकी हैं। बिजी शेड्यूल और काम के प्रेशर के चलते लोग अक्सर जल्दी में रहते हैं। आलम यह है कि भागदौड़ के बीच लोगों के पास सुकून से खाने तक का समय नहीं होता। ऐसे में ज्यादातर लोग इन दिनों जंक फूड (Junk Food Side Effects) की तरफ शिफ्ट होने लगे हैं। मजबूरी कहें या आदत, जब ज्यादातर लोगों को इसकी लत लग चुकी है और इसी लत के चलते अक्सर नमकीन, मीठा या दोनों खाने की क्रेविंग होने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंक फूड खाने के लिए यही क्रेविंग आपको इसे खाने को मजबूर कर देती है, यह जानते हुए कि जंक फूड आपकी सेहत के लिए हानिकारक (Junk Food Health Risks) होता है। इसलिए जरूरी है कि जंक फूड खाने की अपनी इस लत और क्रेविंग को समय रहते कंट्रोल किया जाए, ताकि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को होने से रोका जा सके। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप जंक फूड की अपनी क्रेविंग (Junk Food Craving Control Tips) को रोक सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ Diabetes ही नहीं दिल को भी बीमार बना सकता है मीठा खाने का शौक

    मील प्लानिंग करे

    जंक फूड की क्रेविंग को रोकने के लिए जरूरी है कि आप मील प्लानिंग करें। जब आप खानपान की सही प्लानिंग करते हैं, तो आप यह फैसला लेने में समक्ष होते हैं कि क्या आपके लिए हेल्दी है और क्या अनहेल्दी। साथ ही आप अपने बैग या डेस्क में हेल्दी स्नैक्स भी रख सकते हैं, जिसे आप भूख लगने पर खा सकते हैं।

    ध्यान न भटकाएं

    आप जब भी कुछ खा या पी रहे हैं, तो कोशिश करें कि अपना ध्यान न भटकाएं। कार में, टीवी देखते समय या ईमेल का जवाब देते समय कुछ भी खाने से बचें। साथ ही अपने खाने का आनंद लेने और उसका स्वाद चखने पर फोकस करें। जब आप हेल्दी फूड्स को एंजॉय करेंगे, तो आपको हर एक निवाले में संतुष्टि मिलेगी और आप जंक खाने से बचेंगे, जिससे आप बहुत सारी कैलोरी बचा सकते हैं।

    खूब सारा पानी पिएं

    अक्सर लोग प्यास लगने के संकेतों को भूख समझकर जंक फूड या अनहेल्दी चीजें खाने लगते हैं। ऐसे में जंक फूड की क्रेविंग से बचने के लिए जरूरी है कि आप पूरे दिन हाइड्रेटेड रहने के लिए अपने पास पानी की बोतल रखें और प्यास लगने पर पानी पीते रहें।

    स्ट्रेस मैनेज करें

    अक्सर स्ट्रेस की वजह से लोग स्ट्रेस ईटिंग करने लगते हैं और इसकी वजह से ज्यादातर लोग जंक फूड्स खाने लगते हैं। ऐसे में अगर आप जंक फूड्स से दूरी बनाना चाहते हैं, तो अपने स्ट्रेस को मैनेज करें। स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए आप मेडिटेशन, एक्सरसाइज या रीडिंग आदि कर सकते हैं।

    नींद पूरी करें

    नींद की कमी कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का कारण बन सकती है। साथ ही इसकी वजह से जंक फूड की क्रेविंग भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप इसकी क्रेविंग को शांत करना चाहते हैं, कोशिश करें कि रात में अच्छी और पूरी नींद लें, ताकि

    भूख बढ़ाने वाले हार्मोन को कंट्रोल में रहें।

    एयर फ्रायर का इस्तेमाल

    लाख कोशिशों के बाद भी अपनी क्रेविंग को शांत करना कई बार हानिकारक हो सकता है। ऐसे में एयर फ्रायर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा। अगर आप कुछ फ्राइड खाना चाहते हैं, तो इसे तेल में पकाने की जगह एयर फ्रायर में पकाएं। यह टेस्टी फूड्स का आनंद लेने का एक हेल्दी तरीका है।

    यह भी पढ़ें- त्रि‍पुरा की Melye-Amiley ड‍िश तेजी से घटाती है वजन, र‍िसर्च में सामने आए हैरतअंगेज फायदे