माना सर्दियों में बहुत फायदेमंद होता है आंवला, लेकिन ज्यादा खाने से भी हो सकते हैं कुछ नुकसान
विटामिन-सी का खजाना माना जाने वाला आंवला इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है। सर्दियों में आप भी शायद खूब आंवले खाते हों लेकिन बताइए क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि इन्हें ज्यादा खाने से भी कुछ नुकसान (Amla Side Effects) झेलने पड़ सकते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Amla Side Effects: विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर आंवला सर्दियों में सुपरफूड माना जाता है। आंवला आपकी इम्युनिटी को बढ़ाता है, डाइजेशन को दुरुस्त रखता है और आपकी स्किन और बालों को भी हेल्दी बनाता है। इसके अलावा, यह हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी काफी मददगार है।
हालांकि, जैसे हर चीज की अति बुरी होती है, ठीक ऐसा ही इसके साथ भी है। जी हां, सर्दियों में अगर आप भी ज्यादा आंवले खाते हैं तो मानकर चलिए आप फायदों की जगह कई समस्याओं को खुला न्योता दे रहे हैं। शायद पढ़ने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन हकीकत यही है कि ज्यादा मात्रा में आंवले खाने से सेहत को कई नुकसान (Side Effects Of Eating Too Much Amla) भी हो सकते हैं। आइए, इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताते हैं इसके बारे में।
क्यों नुकसानदायक हो सकता है आंवला?
एसिडिटी
आंवले में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पेट में एसिड के स्तर को बढ़ा सकती है। ज्यादा मात्रा में आंवले का सेवन करने से एसिडिटी, सीने में जलन, पाचन संबंधी समस्याएं जैसे अपच, गैस और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
कब्ज
आंवले में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन में मददगार होता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में फाइबर का इनटेक कब्ज का कारण बन सकता है, खासकर अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पी रहे हैं।
डिहाइड्रेशन
आंवले में मौजूद कुछ तत्व शरीर से पानी को बाहर निकाल सकते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसलिए, आंवला खाने के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें- शुगर लेवल कम करने में रामबाण हैं ये 5 हरे फल, Diabetes के मरीज आज ही करें डाइट में शामिल
लो ब्लड शुगर
आंवला ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों को आंवले खाते करते समय खास सावधानी बरतनी चाहिए और अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ज्यादा मात्रा में आंवले का सेवन ब्लड शुगर के स्तर को बहुत कम कर सकता है, जिससे हाइपोग्लाइसीमिया जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।
त्वचा की समस्याएं
ज्यादा आंवले खाने से स्किन ड्राई भी हो सकती है और एलर्जी की समस्या पैदा हो सकती है। कुछ लोगों में आंवला त्वचा पर रैशेज, खुजली और सूजन पैदा कर सकता है।
दांतों को नुकसान
आंवले का रस दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है और दांतों पर दाग लगा सकता है। इसलिए, आंवला खाने के बाद मुंह को अच्छी तरह से कुल्ला करना चाहिए।
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग
प्रेग्नेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को आंवले का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। आंवला गर्भाशय को उत्तेजित कर सकता है और डिलीवरी में जल्दबाजी कर सकता है।
सर्जरी में समस्या
सर्जरी से पहले आंवले का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि यह खून को पतला कर सकता है जिससे ब्लीडिंग का खतरा बढ़ा सकता है।
किडनी और लिवर
किडनी और लिवर की बीमारी से पीड़ित लोगों को आंवले खाते समय करते खास सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा मात्रा में आंवले को डाइट का हिस्सा बनाने से किडनी और लिवर पर भी बोझ बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें- खून बढ़ाने के चक्कर में रोजाना पीते हैं चुकंदर का जूस, तो जानें इससे होने वाले 8 नुकसान
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।