Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गले के दर्द को आम समझने की बिल्कुल न करें गलती, जानें कब हो सकता है यह Thyroid Cancer का संकेत

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:33 PM (IST)

    थायरॉइड कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो थायरॉइड ग्लैंड में विकसित होती है। महिलाओं में पुरुषों की तुलना में इसके होने की संभावना अधिक होती है। हालांकि ज्यादातर थायरॉइड कैंसर का इलाज संभव है खासकर तब जब यह शरीर के अन्य हिस्सों में न फैला हो। आइए जानते हैं इसके लक्षण और कारण।

    Hero Image
    थायरॉइड कैंसर कारण, लक्षण और उपचार के विकल्प (Picture Credit-Pexels)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है। इस बीमारी के कई प्रकार होते हैं, जो शरीर में जिस अंग को प्रभावित करते हैं, उसी नाम से जान जाते हैं। थायरॉइड कैंसर इन्हीं में से एक है, जिनके बारे में कम लोग ही जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक ऐसा कैंसर है, जो थायरॉइड में विकसित होता है और इसके होने पर शरीर कई तरीकों से संकेत देता है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं थायरॉइड कैंसर से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में-

    क्या है थायरॉइड कैंसर?

    जैसाकि नाम से पता चलता है थायरॉयड कैंसर, शरीर में मौजूद थायरॉइड ग्लैंड में डेवलप होता है। थायरॉयड गले में मौजूद एक छोटी, तितली के आकार का ग्लैंड है, जो शरीर में कई जरूरी काम करता है। यह ग्लैंड शरीर के तापमान, हार्ट रेट और मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने वाले हार्मोन का प्रोडक्शन करता है।

    यह भी पढ़ें- क्यों महिलाएं आसानी से हो जाती हैं Thyroid Disorder की शिकार, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और शुरुआती लक्षण

    किन्हें ज्यादा होता है यह कैंसर?

    यह कैंसर किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। हालांकि, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इसके होने की संभावना तीन गुना ज्यादा होती है। यह बीमारी आमतौर पर 40 और 50 की उम्र की महिलाओं और 60 और 70 की उम्र के पुरुषों में पाई जाती है। साथ ही यह बीमारी बच्चों को भी अपना शिकार बना सकती है।

    थायरॉइड कैंसर के लक्षण

    इसके लक्षणों में आमतौर पर कुछ भी खाने या पीने में कठिनाई और गले में दर्द आम है, लेकिन अगर इसके साथ ही आपको निम्न लक्षण भी नजर आते हैं, तो इसे हल्क में न लें। 

    • थकान
    • भूख न लगना
    • मतली और उल्टी
    • बिना वजह वजन घटना
    • थायरॉइड कैंसर के लक्षण
    • गर्दन में लिम्फ नोड्स में सूजन
    • सांस लेने या निगलने में कठिनाई
    • आवाज का खो जाना या भारी आवाज हो जाना

    थायराइड कैंसर के कारण क्या हैं?

    • बढ़ा हुआ थायराइड (गोइटर)
    • थायरॉयड डिजीज या थायराइड कैंसर का पारिवारिक इतिहास
    • थायरॉयडिटिस ( थायराइड ग्लैंड में सूजन)
    • जीन म्यूटेशन
    • शरीर में आयोडीन की कमी
    • मोटापा
    • सिर और गर्दन के कैंसर के लिए रेडिएशन थेरेपी

    क्या थायराइड कैंसर का इलाज संभव है?

    हां, ज्यादातर थायराइड कैंसर का इलाज संभव है, खास तौर पर तब जब कैंसर सेल्स आपके शरीर के दूसरे हिस्सों में न फैली हों। ज्यादातर थायरॉयड कैंसर का इलाज संभव है। इसके इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन, हार्मोन थेरेपी और रेडियोआयोडीन थेरेपी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Thyroid Signs: मोटापा, थकान व जोड़ों में दर्द है थायरॉइड ऊपर-नीचे होने का इशारा, इन लक्षणों को न करें इग्नोर

    Source:

    • Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/12210-thyroid-cancer