Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tattoo or Blood Donation: टैटू बनवाने के बाद कितना सुरक्षित है रक्तदान? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 12:34 PM (IST)

    Tattoo or Blood Donation टैटू का शौक इन दिनों तेजी से बढ़ता नजर दिख रहा है। लेकिन टैटू के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि वह रक्तदान कर सकते हैं या नहीं और कर सकते हैं तो इसका सही समय क्या है।

    Hero Image
    टैटू बनवाने के बाद कब करें रक्तदान

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tattoo or Blood Donation: इन दिनों लोगों के बीच टैटू का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर युवाओं के बीच इसे लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी भी टैटू को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल मौजूद है। इन्हीं सवालों में से एक सबसे कॉमन है ब्लड डोनेशन। दरअसल, टैटू बनवाने के बाद व्यक्ति रक्त दान कर सकता है या नहीं, इसे लेकर अभी भी लोगों में मन असमंजस की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने फरीदाबाद के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल की हेड ब्लड सेंटर, डॉ शोमा जैन से बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर 2 सेकेंड में पड़ती है खून की जरूरत

    डॉ शोमा कहती हैं कि हर 2 सेकेंड में किसी व्यक्ति को ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपके द्वारा दिए गए खून से दुर्घटना में घायल लोग, कैंसर का इलाज करा रहे लोग और अन्य कारणों से रक्त विकारों से जूझ रहे लोगों की मदद होती है। हालांकि, वर्तमान में रक्त की कमी के कारण जरूरतमंद लोगों के लिए

    ब्लड ट्रांसफ्यूजन में देरी हो रही है।

    कई तरह से उपयोग में आ सकता है खून

    रक्तदान करने से जान बचती है। ब्लड डोनेशन से हम खून को स्टोर कर सकते हैं और इसका उपयोग तब कर सकते हैं, जब हमें इसकी जरूरत होती है। ब्लड डोनेशन की मदद से आपका खून कई तरह जैसे रेड सेल्स, प्लाज्मा या प्लेटलेट्स के रूप में भी जरूरतमंदों के लिए काम आ सकता है।

    रक्तदान करने के लाभों में शामिल हैं

    • नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
    • एक खुशहाल और लंबा जीवन
    • आपके आयरन के स्तर को बनाए रखता है
    • ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखता है

    अगर आप रक्तदान की योजना बना रहे हैं, तो इन चरणों का पालन करें

    • खूब पानी पिएं
    • पहले से ही अच्छी तरह खा लें
    • आयरन की गोलियां लें
    • ज़ोरदार व्यायाम से बचें

    टैटू बनवाने के बाद कब करें रक्तदान

    वहीं, अगर टैटू बनवाने के बाद रक्तदान की बात करें, तो टैटू के बाद आप ब्लड डोनेट करने की आपकी क्षमता इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने अपना आखिरी टैटू हाल ही में कब बनवाया है। हाल के दिनों में इस बात से इनकार किया गया है कि रक्त देने से पहले आपको कम से कम 6 महीने से एक साल तक इंतजार करना होगा। ऐसा आपके शरीर पर पियर्सिंग समेत अन्य सभी नॉन-मेडिकल इंजेक्शनों के लिए भी है।

    आपके शरीर में इंक, मेटल या कोई अन्य बाहरी मटेरियल का इस्तेमाल करने से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली प्रभावित होती है और आप हानिकारक वायरस के संपर्क में आ सकते हैं। खासकर अगर आपने अपना टैटू कहीं ऐसी जगह बनवाया है, जो रेगुलेट नहीं है या सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करती है। टैटू बनवाते समय एक अनहाईजीन और अनक्लीन सुई के इस्तेमाल से कई रक्त जनित वायरस हो सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल है:

    • हेपेटाइटिस बी
    • हेपेटाइटिस सी
    • एचआईवी

    Picture Courtesy: Freepik