क्या सर्दियों में केला खाना है सेहत के लिए नुकसानदेह? पढ़िए इस सवाल का सही जवाब
सर्दियों के मौसम में केला खाना चाहिए या नहीं यह एक आम सवाल है। खासकर जब हम कुछ भी खाने से पहले अपनी सेहत के बारे में ज्यादा सोचते होते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि केला खाने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं (Banana Side Effects) बढ़ सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि सर्दियों में केला खाना (Banana In Winter) हमारे लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में अक्सर हम अपनी डाइट में बदलाव करते हैं। इस मौसम में कुछ फूड्स को खाने की सलाह दी जाती है, तो कुछ को खाने से मना किया जाता है। इन्हीं में से एक है केला। कई लोग मानते हैं कि सर्दियों में केला (Banana In Winter) नहीं खाना चाहिए, तो कुछ का मानना है कि यह सेहत के लिए फायदेमंद (Banana Health Benefits) होता है। आइए जानते हैं कि सर्दियों में केला खाना कितना सही है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं।
केला खाने के फायदे
बीपी कंट्रोल करे
केला पोटेशियम का एक बेहतरीन सोर्स है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए केला काफी फायदेमंद होता है।
डाइजेशन में सुधार
केले में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है।
एनर्जी का लेवल बढ़ाए
केले में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर को एनर्जेटिक रखती है। यही वजह है कि थकान महसूस होने पर केला खाना फायदेमंद माना गया है।
हार्ट को रखे हेल्दी
केले में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम हार्ट हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में मदद करता है।
बेहतर नींद
केले में मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड नींद को बेहतर बनाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- रोज एक केला खाने के फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, पाचन से लेकर दिल तक का रखता है ख्याल
सर्दियों में केला खाने के नुकसान
बढ़ सकता है बलगम
कई लोगों को केला खाने से बलगम बढ़ने की समस्या हो सकती है, जिससे सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
वेट लॉस में परेशानी
केले में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए ज्यादा मात्रा में केले खाने से वजन बढ़ सकता है।
हाई ब्लड शुगर
डायबिटीज के मरीजों को केला सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए, क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है।
कब न खाएं केला?
- सर्दी, खांसी और जुकाम होने पर: अगर आपको सर्दी, खांसी या जुकाम है तो केला खाने से बचना चाहिए, क्योंकि कुछ लोगों को इससे बलगम बढ़ने की शिकायत हो सकती है।
- रात के समय: रात को केला खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है जो वजन बढ़ा सकती है।
कितनी मात्रा में खाएं केला?
आप दिन में एक या दो केले खा सकते हैं। हालांकि, अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा केले खाने से बचना चाहिए।
सर्दियों में केला खाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है। इसलिए, केला खाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- रोजाना एक केला खाने से मिलेंगे इतने फायदे कि गिनते-गिनते थक जाएंगी आपकी उंगलियां
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।