International Dance Day 2025: रोज करेंगे डांस तो तन और मन से बनेंगे हेल्दी, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदे
हर साल 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे मनाया जाता है। डांस को समर्पित इस खास दिन (International Dance Day 2025) पर हम आपको डांस के ऐसे फायदे बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप भी रोजाना आधे घंटे का डांसिंग सेशन शुरू कर देंगे। डांस आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। आइए जानें कैसे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डांसिंग (Dancing) सिर्फ एंटरटेंमेंट के लिए नहीं है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। अगर आप रोजाना सिर्फ आधे घंटे भी डांस करते हैं, तो इससे आपकी फिजिकल (Physical Health Benefits of Dance) और मेंटल हेल्थ (Dancing for Mental Health) दोनों ही बेहतर हो सकती हैं।
डांस करने से शरीर में एनर्जी बढ़ती है, तनाव कम होता है और वजन कंट्रोल होने जैसे कई फायदे मिल सकते हैं। आइए इंटरनेशनल डांस डे (International Dance Day 2025) के मौके पर जानते हैं रोजाना सिर्फ आधे घंटे डांस करने के 5 कमाल के फायदों के बारे में।
वजन कम करने में मददगार (Weight Loss)
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो डांसिंग एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। रोजाना 30 मिनट डांस करने से करीब 150-200 कैलोरी बर्न हो सकती है। डांसिंग पूरे शरीर की मूवमेंट पर आधारित होता है, जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्न करने में मदद मिलती है। ज़ुम्बा, हिप-हॉप या बॉलीवुड डांस जैसी स्टाइल्स वजन कम करने के लिए खासतौर पर फायदेमंद हैं।
यह भी पढ़ें: क्या है इंटरनेशनल डांस डे मनाने का मकसद और क्यों चुना गया 29 अप्रैल का ही दिन?
स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करता है (Stress and Anxiety Relief)
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस और एंग्जाइटी आम समस्याएं हैं। डांसिंग एक नेचुरल स्ट्रेस बस्टर है। जब आप डांस करते हैं, तो शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिसे "फील गुड हार्मोन" भी कहा जाता है। यह हार्मोन मूड को बेहतर बनाता है और डिप्रेशन व एंग्जायटी से राहत दिलाता है।
दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद (Heart Health)
डांसिंग एक कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज है, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती है। नियमित डांस करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या कम होती है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी कम हो जाता है।
मसल्स और हड्डियों को मजबूत बनाता है (Muscles and Bone Health)
डांसिंग से पूरे शरीर की मांसपेशियां एक्टिव होती हैं। इसमें लेग मूवमेंट्स, आर्म मूवमेंट्स और कोर स्ट्रेंथ पर काम होता है, जिससे मसल्स टोन होती हैं। साथ ही, यह हड्डियों की डेंसिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियों का कमजोर होना) का खतरा कम होता है।
आत्मविश्वास और सोशल स्किल्स को बढ़ाता है (Confidence and Social Skills)
डांसिंग सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक फायदे भी देता है। जब आप डांस करते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। ग्रुप डांसिंग या सोशल डांस क्लासेस में भाग लेने से नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है, जिससे सोशल स्किल्स डेवलप होते हैं।
यह भी पढ़ें: न डाइटिंग, न वर्कआउट… तेजी से वेट लॉस के लिए अपनाएं ये 5 डांस फॉर्म्स
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।