Mizoram में HIV के बढ़ते मामले बने चिंता का कारण, यहां पढ़ें इसके रिस्क फैक्टर और बचाव के तरीके
मिजोरम (Mizoram) में HIV इन्फेक्शन की दर भारत के अन्य राज्यों से ज्यादा है। HIV इन्फेक्शन एक गंभीर समस्या है जो AIDS जैसी बीमारी की वजह बन सकती है। इसलिए इसके बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है। इस आर्टिकल में हम HIV के रिस्क फैक्टर्स और बचाव के तरीकों (HIV Prevention Tips) के बारे में जानेंगे ताकि इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या के मामलों को कम किया जा सके।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mizoram HIV Reports: HIV (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस) एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो शरीर की इम्युनिटी को कमजोर कर देता है। यह वायरस एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम) का कारण बन सकता है, जो जानलेवा हो सकता है। भारत के मिजोरम राज्य में HIV की दर 2.73% पाई गई है, जो देशभर में बाकी राज्यों से ज्यादा है।
HIV इन्फेक्शन के बारे में जागरूक बनकर और इससे बचाव के उपाय अपनाने से इस बीमारी को रोका जा सकता है। आइए जानते हैं HIV के रिस्क फैक्टर्स और इससे बचाव (Preventing HIV Transmission) के तरीके।
HIV के रिस्क फैक्टर्स
- असुरक्षित सेक्स- HIV इन्फेक्शन का सबसे आम कारण असुरक्षित सेक्स है। बिना कंडोम के यौन संबंध बनाने से संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में वायरस फैल सकता है। एक से ज्यादा सेक्शुअल पार्टनर होना भी रिस्क को बढ़ाता है।
- संक्रमित सुईंयों का इस्तेमाल- ड्रग्स लेने वाले लोग अक्सर एक ही सुई का इस्तेमाल करते हैं, जिससे HIV फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, असुरक्षित रूप से किए गए टैटू या पियर्सिंग भी जोखिम भरे हो सकते हैं।
- इन्फेक्टेड ब्लड ट्रांसफ्यूजन- यदि किसी व्यक्ति को HIV इन्फेक्टेड ब्लड चढ़ाया जाए, तो उसे भी यह वायरस हो सकता है। हालांकि, ब्लड टेस्ट के बाद ही इसे चढ़ाया जाता है, लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है।
- मां से बच्चे में इन्फेक्शन- प्रेग्नेंट महिला यदि HIV पॉजिटिव है, तो प्रेग्नेंसी, प्रसव या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बच्चे में यह वायरस फैल सकता है।
- असुरक्षित मेडिकल टेस्ट्स- अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले इन्जेक्शन्स और डिवाइसेज का सही तरीके से डिस्इंफेक्ट न होना भी HIV के फैलने का कारण बन सकता है।
.jpg)
यह भी पढ़ें: टैटू बनवाने जा रहे हैं तो जान ले जरूरी बातें, एक लापरवाही से बढ़ सकता है गंभीर बीमारियों का खतरा
HIV से बचाव के उपाय
- सुरक्षित यौन संबंध- HIV से बचने का सबसे असरदार तरीका है सुरक्षित यौन संबंध बनाना। हमेशा कंडोम का इस्तेमाल करें और एक से ज्यादा सेक्शुअल पार्टनर्स होने पर खास सावधानी बरतें।
- इन्जेक्शन का सही इस्तेमाल- ड्रग्स लेने वाले लोगों को हमेशा नई और स्टरलाइज्ड इन्जेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए। टैटू या पियर्सिंग करवाते समय भी साफ-सुथरे उपकरणों का इस्तेमाल सुनिश्चित करें।
- ब्लड टेस्ट- यदि आपको खून चढ़ाने की जरूरत है, तो सुनिश्चित करें कि ब्लड पहले HIV टेस्ट से गुजर चुका हो। अस्पतालों में सुरक्षित मेडिकल प्रोसीजर्स फॉलो करें।
- प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (PrEP)- PrEP एक दवा है, जो HIV के ज्यादा जोखिम वाले लोगों को इन्फेक्शन से बचाने में मदद करती है। यह दवा डॉक्टर की सलाह पर ली जा सकती है।
- प्रेग्नेंट महिलाओं की देखभाल- HIV पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल और दवाएं दी जानी चाहिए, ताकि बच्चे में इन्फेक्शन फैलने का खतरा कम हो सके। ब्रेस्टफीड कराने के बजाय फॉर्मूला मिल्क का इस्तेमाल करना भी सुरक्षित हो सकता है।
- जागरूकता और शिक्षा- HIV के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके जोखिमों और बचाव के तरीकों के बारे में शिक्षित करना बहुत जरूरी है। स्कूलों, कॉलेजों और कम्युनिटी में अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित करने चाहिए।
यह भी पढ़ें: सिर्फ सेक्शुअल कॉन्टैक्ट नहीं इन वजहों से भी फैलता है AIDS, बचने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए टिप्स
Source:
Cleveland Clininc: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/4251-hiv-aids#prevention
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।