Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2025 से पहले अपनी इन आदतों में कर लीजिए सुधार, पार्टनर तो होगा ही खुश, घर में रहेगा सुकून

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 03:25 PM (IST)

    नए साल के मौके पर खुद में पॉजिटिव बदलाव लाना भी अहम है। जब आप अपने अंदर पॉजिटिव बदलाव लाते हैं तो आपको खुद अंदर से एक एनर्जी महसूस होती है। आप अपने कामों को और प्रभावी तरीके से कर पाते हैं। लेकिन इन सबसे पहले आपको अपने अंदर एक नहीं कई बदलाव लाने पड़ेंगे ताकि घर आपका स्वर्ग बन जाए।

    Hero Image
    New Year 2025 साल की शुरूआत से खुद में करें बदलाव। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। New Year Resolution नए साल 2025 की शुरुआत करने से पहले, अपनी आदतों में सुधार करना एक अच्छा विचार हो सकता है। कई बार आपकी कुछ गंदी आदतें आपके पार्टनर का भी मूड खराब कर देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि इस दौरान आप कुछ ऐसा कह जाते हैं जो आपको नहीं कहना चाहिए था। अगर आप अपने कहे लफ्जों के बारे में सोचने लगें तो आपको अंदाजा होता है कि आपको यह बातें और यह आदतें किसी के सामने नहीं लानी चाहिए थीं।

    यह भी पढ़ें : इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए Dry Fruits, फायदा तो दूर, जहर से कम नहीं है इनका सेवन

    संवाद में करें सुधार

    अपने पार्टनर के साथ खुलकर और ईमानदारी से बात करने की आदत डालें। जब आप हर बात में झूठ बोलने लगते हैं और हर बात से बचने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं तो यह आदत आपके पार्टनर को भी पसंद नहीं आती।

    इसलिए आपको झूठ बोलने और अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए लापरवाही दिखाने से बचना चाहिए। आपका संवाद एक दूसरे के दिल में जगह बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने संवाद को मधुर रखें, जब संवाद मधुर रहता है तो आपका रिश्ता भी मधुर रहता है।

    टाइम मैनेजमेंट की सीखें कला

    अपने समय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की आदत डालें ताकि आप अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिता सकें। कई बार अपने ऑफिस, बिजनेस में इतने बिजी हो जाते हैं कि आप टाइम मैनेजमेंट की कला भूल जाते हैं। इसलिए समय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना आना बहुत जरूरी है। टाइम मैनेजमेंट से आप अपनी निजी जिंदगी को और खुशहाल बना सकते हैं।

    पार्टनर के साथ बटाएं हाथ

    जब घर में हों तो कोशिश करें कि पार्टनर के साथ हाथ बटाएं। ऐसा करने से आपके लिए उनके दिल में सम्मान बढ़ेगा इसके साथ ही आपके घर में भी जो काम को लेकर शिकायतें रहती हैं उसका तनाव कम होगा। पार्टनर के साथ जब आप हाथ बटाएंगे तो वह आपकी बात भी और प्रभावी ढंग से सुनेगा।

    एक दूसरे के परिवार वालों को दें इज्जत

    अक्सर यह देखा जाता है कि दोनों ही लोग एक दूसरे के परिवार के सदस्यों को इज्जत नहीं देते। इससे भी घर में टेंशन बढ़ती है। कोशिश यह होनी चाहिए कि आप एक दूसरे के घर वालों का उतना ही सम्मान करें जितना सम्मान एक दूसरे का करते हैं। ऐसा करना आपके दिल में एक दूसरे के लिए प्रेम को और आगे बढ़ा देता है।

    यह भी पढ़ें : सुबह उठते ही आंखों में होने लगती है तेज जलन, रात सोते समय पक्का ये गलतियां कर रहे हैं आप

    comedy show banner