Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुटनों में रहती है सूजन, तो इन 5 गंभीर बीमारियों का हो सकता है इशारा; डॉक्टर ने किया खुलासा

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:31 PM (IST)

    क्या आपके घुटनों में अक्सर सूजन रहती है? क्या सुबह उठने पर या दिनभर चलने के बाद आपके घुटने सूजे हुए और भारी महसूस होते हैं? अगर हां तो इसे हल्के में न लें! घुटनों की सूजन सिर्फ चोट या ज्यादा चलने का नतीजा नहीं होती (Causes Of Knee Swelling) बल्कि यह कई बार शरीर के अंदर पनप रही किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकती है।

    Hero Image
    घुटनों में रहती है सूजन, तो इन 5 कारणों में से कोई एक हो सकता है जिम्मेदार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या सुबह बिस्तर से उठते ही आपके घुटने भारी और सूजे हुए महसूस होते हैं या फिर दिनभर की भागदौड़ के बाद शाम को घुटनों में अजीब सी जकड़न और सूजन आ जाती है (What Causes Swollen Knee)? अगर हां, तो इस आम लगने वाली समस्या को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल न करें। बता दें, घुटनों की सूजन सिर्फ थकान या चोट का नतीजा नहीं होती; कई बार यह आपके शरीर के अंदर पल रही किसी बड़ी और गंभीर बीमारी का पहला संकेत भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्वड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी का मानना है कि घुटनों में लगातार बनी रहने वाली सूजन के पीछे कुछ ऐसे कारण हो सकते हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देना बेहद जरूरी है। आइए, जानते हैं उन 5 खतरनाक बीमारियों के बारे में, जो आपके घुटनों की सूजन के पीछे जिम्मेदार हो सकती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saurabh Sethi (@doctor.sethi)

    हार्ट फेलियर

    चौंकिए मत! घुटनों की सूजन का कनेक्शन आपके दिल से भी हो सकता है। जी हां, जब आपका दिल शरीर में खून को ठीक से पंप नहीं कर पाता (जिसे हार्ट फेलियर कहते हैं), तो ब्लड वेसल्स में दबाव बढ़ जाता है। इस वजह से शरीर के निचले हिस्सों, खासकर पैरों और घुटनों में तरल पदार्थ जमा होने लगता है, जिससे सूजन आ जाती है। अगर आपको सांस फूलने, थकान और खांसी जैसी दिक्कतें भी महसूस होती हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें- रोजाना खाएं जाने वाले ये फूड्स बढ़ाते हैं Bad Cholesterol, कम करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके

    लिवर डिजीज

    हमारा लिवर शरीर में कई जरूरी काम करता है, जिसमें प्रोटीन बनाना और तरल पदार्थों का संतुलन बनाए रखना शामिल है। जब लिवर खराब हो जाता है (जैसे सिरोसिस), तो यह पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं बना पाता, खासकर एल्ब्यूमिन,जो ब्लड वेसल्स में तरल पदार्थ को बनाए रखने में मदद करता है। इसकी कमी से तरल पदार्थ रक्त वाहिकाओं से निकलकर ऊतकों में जमा होने लगता है, जिससे पैरों और घुटनों में सूजन आ सकती है। पीलिया, थकान और पेट में सूजन भी इसके लक्षण हो सकते हैं।

    किडनी की बीमारी

    किडनी का मुख्य काम शरीर से एक्स्ट्रा तरल पदार्थ और अपशिष्ट उत्पादों को बाहर निकालना है। अगर आपकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं (किडनी फेलियर), तो शरीर में पानी और नमक जमा होने लगता है। यह जमाव अक्सर पैरों, टखनों और घुटनों में सूजन के रूप में दिखाई देता है। पेशाब में कमी, थकान और खुजली जैसे लक्षण भी किडनी की समस्या का संकेत हो सकते हैं।

    खून के थक्के

    कभी-कभी पैरों की नसों में खून के थक्के बन जाते हैं, जिसे डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) कहते हैं। यह थक्का ब्लड फ्लो को बाधित करता है, जिससे थक्के के नीचे के हिस्से में, अक्सर पैर और घुटने में सूजन, दर्द और लालिमा आ जाती है। यह एक आपातकालीन स्थिति हो सकती है क्योंकि यह थक्का टूटकर फेफड़ों तक पहुंच सकता है, जिससे जान को खतरा हो सकता है। अगर आपको एक पैर में अचानक सूजन, दर्द और गर्माहट महसूस हो, तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं।

    नसों की कमजोरी

    हमारे पैरों की नसें खून को वापस दिल तक ले जाने का काम करती हैं। इन नसों में छोटे-छोटे वाल्व होते हैं जो खून को ऊपर की ओर बहने में मदद करते हैं। जब ये वाल्व कमजर या डैमेज हो जाते हैं, तो खून पैरों में जमा होने लगता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और नसों से तरल पदार्थ रिसने लगता है। इसी वजह से पैरों और घुटनों में पुरानी सूजन बनी रहती है। इसके साथ अक्सर पैरों में भारीपन, दर्द और त्वचा में बदलाव भी देखे जाते हैं।

    कब हो जाएं सावधान?

    अगर आपके घुटनों में सूजन के साथ-साथ इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देता है:

    • सांस लेने में तकलीफ
    • छाती में दर्द
    • अचानक और तेज दर्द
    • त्वचा का लाल होना या गर्म महसूस होना
    • बुखार
    • पेशाब में बदलाव
    • लगातार थकान

    यह भी पढ़ें- शरीर के 5 संकेत चीख-चीखकर बताते हैं आपका लिवर हो चुका है फैटी, आज ही घर बैठे करें पहचान