Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हेल्दी रहने के लिए रोज करते हैं Cycling, तो 3 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो सेहत को हो जाएगा नुकसान

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:52 PM (IST)

    हेल्दी रहने के लिए साइकिलिंग करना एक अच्छा तरीका है। इससे सेहत को काफी फायदा मिलता है और सेहत से जुड़ी कई परेशानियां दूर होती है। हालांकि अगर साइकिलिंग करते वक्त कुछ बातों (Cycling Safety Tips) का ध्यान न रखा जाए तो सेहत को फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। आइए जानें साइकिलिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    Cycling करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हेल्दी रहने के लिए हर कोई जिम जाना पसंद नहीं करता। इसलिए फिट रहने के लिए कई लोग साइकिलिंग करना भी पसंद करते हैं। साइकिलिंग करना आपकी पूरी सेहत के लिए फायदेमंद (Cycling Benefits) होता है। यह वजन कम करने, हार्ट को हेल्दी रखने, मांसपेशियों को मजबूत बनाने और स्ट्रेस कम करने में भी मदद करता है। हालांकि, अगर आप रोज साइकिलिंग करते हैं, तो आपको कुछ बातों (Cycling Safety Tips) का जरूर ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी सेहत को कोई नुकसान न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही पोश्चर और सीटिंग पोजीशन का ध्यान रखें

    साइकिल चलाते समय शरीर का पोस्चर सही होना बहुत जरूरी है। गलत पोजीशन में साइकिल चलाने से पीठ दर्द, गर्दन में अकड़न और घुटनों में चोट लग सकती है। इसलिए सीट सही ऊंचाई पर सेट करें, ताकि पैडल मारते समय आपके पैर पूरी तरह सीधे न हो। इससे घुटनों पर दबाव कम पड़ता है। सीट के अलावा, हैंडलबार की ऊंचाई भी सही रखें, वरना आपके कंधों पर दबाव पड़ सकता है। साथ ही, साइकिल चलाते समय अपनी रीढ़ की हड्डी सीधी रखें, ताकि कमर पर ज्यादा दबाव न पड़े।

    यह भी पढ़ें: पूरे शरीर के ल‍िए जरूरी है साइक‍िल‍िंग, फायदे जान लेंगे ताे चाैंक जाएंगे आप

    सही गियर और स्पीड चुनें

    कई लोग तेज स्पीड में साइकिल चलाकर जल्दी थक जाते हैं या मांसपेशियों में खिंचाव महसूस करते हैं। इसलिए शुरुआत में हल्के गियर का इस्तेमाल करें, खासकर अगर आप लंबी दूरी तय कर रहे हैं। इससे पैरों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा स्पीड का भी ध्यान रखें।अचानक से तेज साइकिल चलाने से हार्ट रेट बढ़ सकता है और मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है। इसलिए धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं, लेकिन तब भी बहुत स्पीड में न चलाएं।

    हाइड्रेशन और सुरक्षा उपकरणों का ध्यान रखें

    साइकिल चलाते समय शरीर में पानी की कमी और सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए साइकिलिंग करते वक्त अपने साथ पानी की बोतल रखें और थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहें। इसके अलावा, चोट से बचने के लिए हमेशा हेलमेट और सेफ्टी पैड्स पहनकर साइकिल चलाएं। साइकिलिंग करते वक्त टाइट कपड़ों की बजाय ढीले और हवादार कपड़े पहनें जिससे पसीना आसानी से सूख सके और घुटन महसूस न हो।

    साइक्लिंग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन गलत तरीके से करने पर यह नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए साइकिलिंग करते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें, ताकि आपको साइकिलिंग का पूरा फायदा मिल सके।

    यह भी पढ़ें: बढ़िया एक्सरसाइज है साइकिलिंग, लेकिन पैरों की देखभाल भी है जरूरी; इन बातों रखें खास ध्यान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।