Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को नहीं आती नींद तो आज ही शुरू कर दीजिए ये 3 योगासन, हफ्ते भर में सेहत में हो जाएगा सुधार

    वज्रासन या डायमंड पोज़ (Diamond Pose) घुटनों के बल बैठकर ध्यान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुद्राओं में से एक है। बता दें कि यह वीरासन से बहुत मिलता-जुलता है लेकिन मुख्य अंतर पैरों की स्थिति का है। वज्रासन में आपके पैर आपस में जुड़े होते हैं और बगल में नहीं बल्कि नितंबों के ठीक नीचे स्थित होते हैं।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    योग करने से आपकी स्लीपिंग साइकिल बेहतरीन होती है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। रात को नींद नहीं आने से पूरा दिन बोझिल लगता है। अगर आप रात को ठीक से सो नहीं पाते हैं तो दिनभर चेहरे पर थकान बनी रहती है। रात को नींंद नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें टेंशन, लगातार ओवर थिंकिंग करना और अच्छी डाइट फॉलो नहीं करना जैसे कारण हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को जब अक्सर लोगों को नींद नहीं आती तो वह नींद की गोलियां खाने लगते हैं जो सेहत पर काफी प्रभाव डालती हैं। ऐसे में आज हम आपको बिना नींंद की गोलियां खाए ऐसा कुछ बता रहे हैं। जिससे आपकी Sleeping Cycle बढ़िया हो जाएगी। हम कुछ आपको ऐसे योगासन बता रहे हैं जिन्हें करने से आपकी नींद बेहतरीन हो जाएगी।

       

    1- वज्रासन (डायमंड पोज) : वज्रासन एक ऐसा आसन है जिसे करने से आपको नींद बेहतर रूप से आएगी। यह आसन आपके शरीर और मन को शांत करने का काम करता है। इस आसन को करने से आपके शरीर को काफी आराम मिलता है और नींद बेहतर रूप से आती है।

    बता दें कि वज्रासन या डायमंड पोज़, घुटनों के बल बैठकर ध्यान करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मुद्राओं में से एक है। यह वीरासन से बहुत मिलता-जुलता है, लेकिन मुख्य अंतर पैरों की स्थिति का है। वज्रासन में आपके पैर आपस में जुड़े होते हैं और बगल में नहीं बल्कि नितंबों के ठीक नीचे स्थित होते हैं।

    यह भी पढ़ें : पुराने दाग-धब्बों को कहें अलविदा! अरारोट पाउडर से मिलेगी ब्राइट और टाइट स्किन, ऐसे करें इस्तेमाल

    2- शवासन ( कॉर्प्स पोज) : शवासन (कॉर्प्स पोज़) एक योग मुद्रा है। इस आसन में व्यक्ति अपनी पीठ के बल लेटता है और आंखें बंद करके गहरी सांस लेता है। यह एक आरामदायक मुद्रा है और इसे योग की अंतिम मुद्रा माना जाता है। शवासन को शव मुद्रा या मृतासन भी कहा जाता है। क्योंकि इसमें ऐसे लेटा जाता है जैसे कोई मृत व्यक्ति को लेटाया जाता है। 

    3- उत्तानपादासन (एक्सटेंडेड लेग पोज) : उत्तानपादासन, संस्कृत शब्दों 'उत्तान' (खिंचाव या तीव्र खिंचाव), 'पाद' (पैर या पैर), और 'आसन' (मुद्रा या मुद्रा) से लिया गया है। इस आसन में लेटकर योग किया जाता है। लह लेटकर जाने वाला एक योग आसन है और रीढ़ की हड्डी और पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है। साथ ही रीढ़ की हड्डी के लचीलेपन में सुधार करता है और पीठ दर्द को कम करता है। इसको करने से जब आपके रक्त का संचार बेहतर होता है तो आपको नींद बहुत बेहतर रूप से आती है। 

    यह भी पढ़ें : ऑफिस में काम के दौरान आता है आलस, तो अपनाएं ये टिप्स, रहेंगे फ्रेश और एनर्जेटिक