Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IVF Treatment के जरिए देख रही हैं मां बनने का सपना, तो जानें कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:20 AM (IST)

    आईवीएफ ट्रीटमेंट करवा रही हैं और आपको नहीं पता कि क्या खाना चाहिए (Pregnancy Diet) और क्या नहीं? अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। दरअसल इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईवीएफ (IVF Treatment) के दौरान क्या खाना फायदेमंद और किन चीजों से दूरी बनाकर रखना ही आपके लिए बेहतर होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    Hero Image
    IVF Treatment के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्रेग्नेंसी चाहे आईवीएफ (IVF Treatment) से हो या नेचुरल तरीके से, इस दौरान हर महिला को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए तो खासतौर से लाइफस्टाइल और खान-पान पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। खाने में मौजूद पोषक तत्व मां और बच्चे दोनों के लिए बेहद जरूरी होते हैं, लेकिन कई महिलाएं इस बात को लेकर उलझन में रहती हैं कि आईवीएफ के दौरान उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। अगर आपके मन में भी ये सवाल दौड़ रहा है, तो आइए इसका जवाब आपको देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसमी बीमारियां होंगी छूमंतर

    इस दौरान आप मौसमी फल भी खा सकती हैं। ये फल विटामिन, न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो आपके और आपके बच्चे की सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। आप इन्हें जूस या सलाद के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। न केवल ये स्वादिष्ट होते हैं बल्कि ये आपके शरीर को ताजगी भी देते हैं।

    इन चीजों से बनाएं दूरी

    आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान आपको अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ज्यीदा चीनी वाली चीजें, सीफूड, जंक फूड और शराब से पूरी तरह परहेज करें। ये फूड आइटन्स आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं और ट्रीटमेंट को भी प्रभावित कर सकते हैं। हमेशा हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन चुनें। इसलिए, एक बैलेंस डाइट लेने से आप और आपका बच्चा स्वस्थ रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Skin Cancer का संकेत देते हैं त्वचा पर दिखने वाले 5 लक्षण, आप भी हल्के में लेते हैं तो हो जाएं सावधान!

    प्रोटीन से भरपूर चीजें

    हरी सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकली और लौकी न केवल स्वादिष्ट होती हैं बल्कि पोषक तत्वों से भी भरपूर होती हैं। इनसे आप स्वादिष्ट स्मूदी बना सकती हैं जो एंटीऑक्सीडेंट्स और फोलिक एसिड जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। आप अपनी रोजमर्रा की डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करने के लिए करी या सूप बना सकती हैं। ये न केवल आपको स्वस्थ रखती हैं बल्कि आपको एनर्जेटिक भी बनाती हैं।

    सैल्मन फिश खाएं

    अगर आपको नॉन वेड फूज्स पसंद है तो आप सैल्मन मछली का सेवन कर सकती हैं। सैल्मन मछली को पकाकर खाना सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद है। यह ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती है जो आपके शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद करती है।

    यह भी पढ़ें- बाहर चलना या ट्रेडमिल पर दौड़ना, कौन-सी एक्सरसाइज है आपके लिए बेस्ट?

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।