Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी-खांसी को न करें नजरअंदाज, Human Coronavirus के हो सकते हैं लक्षण; कोलकाता से सामने आया मामला

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 01:06 PM (IST)

    Human Coronavirus-HKU1 एक बेटाकोरोनावायरस फैमिली का वायरस है। इसमें SARS और MERS जैसे खतरनाक वायरस भी शामिल हैं। हालांकि यह कोव‍िड-19 ज‍ितना गंभीर नहीं है। इसके लक्षण भी सामान्‍य होते हैं। अगर इसे नजरअंदाज कर द‍िया गया तो ये खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें क‍ि कुछ सावधानी बरत कर इससे बचाव क‍िया जा स‍कता है। कोलकाता (Human coronavirus Case in Kolkata) में इसका एक मरीज म‍िला है।

    Hero Image
    कोलकाता में एक मह‍िला Human Coronavirus से संक्रम‍ित।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारत में कोरोना के मामले खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कोरोना के एक नए वेर‍िएंट ने दस्‍तक दे दी है। जी हां, कोलकाता (Kolkata Human Coronavirus Case) में 45 वर्षीय महिला में ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 (HCoV-HKU1) पाया गया है। वह पिछले 15 दिनों से बुखार, खांसी और सर्दी से परेशान थीं। उनका इलाज साउथ कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल महिला की तबीयत सामान्‍य है और खतरे की कोई बात नहीं है। आपको बता दें क‍ि ह्यूमन कोरोना वायरस को HKU1 के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है क‍ि यह कोई नया वायरस नहीं है। साल 2005 में भी कोरोना जैसे इस वायरस के कई मामले सामने आए थे। 2005 में हांगकांग में पहली बार इसे पहचाना गया था। इस वायरस से सर्दी-खांसी की समस्‍या देखने काे म‍िलती है। ये फेफड़ों की सेहत को भी बिगड़ सकती है। आज हम आपको अपने इस लेख में इस वायरस से जुड़ी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। इनके लक्षणाें के साथ-साथ इनसे बचने के ट‍िप्‍स भी देंगे। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    क्‍या है ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1? 

    मैक्स हेल्थकेयर में इंटरनल मेडिसिन की डायरेक्टर डॉ. मोनिका महाजन ने बताया क‍ि ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 (HCoV-HKU1) एक RNA वायरस है, जिसे पहली बार 2005 में हांगकांग के एक मरीज में पाया गया था। यह वायरस इंसानों और जानवरों दोनों को संक्रमित कर सकता है। आमतौर पर, यह सिर्फ सर्दी-खांसी जैसी हल्की बीमारी का कारण बनता है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर संक्रमण जैसे निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत का कारण भी बन सकता है।

    कैसे फैलता है ये वायरस?

    उन्‍होंने बताया क‍ि HKU1 वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने (Cold and cough warning signs) से ही फैलता है। खांसने पर हवा में ये वायरस तेजी से फैल जाता है। जब आप दूषित सतहों के संपर्क में आते हैं, तो आप वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ये कोरोना की तरह ही होता है। हालांकि, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों (जैसे डायबिटीज, कैंसर या फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित मरीज) को इस संक्रमण से ज्यादा खतरा हो सकता है। 

    HKU1 वायरस के लक्षण (Human Coronavirus Symptoms)

    • लगातार खांसी आना।
    • बार-बार बुखार आना।
    • हमेशा थकान महसूस होना।
    • बंद नाक।
    • गले में दर्द होना।
    • खराश की समस्‍या होना।
    • निमोनिया।
    • स‍िरदर्द।
    • सांस लेने में तकलीफ होना।
    • सीने में जकड़न होना।

    ऐसे करें बचाव

    • बाहर से आने पर हाथों को साबुन से धोएं।
    • सैन‍िटाइजर का इस्‍तेमाल करें।
    • संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें।
    • भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। 
    • मास्‍क पहनें।
    • पानी पीते रहें।
    • हेल्‍दी डाइट लें।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: देश में मिले कोरोना वायरस के 756 नए मामले, एक्टिव केसों में लगातार आ रही कमी

    यह भी पढ़ें: COVID-19: देश में कोरोना महामारी के दौरान 11 लाख से ज्यादा मौतें, केंद्र सरकार ने ऑक्सफोर्ड के आंकड़ों को बताया भ्रामक