Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Updates: देश में मिले कोरोना वायरस के 756 नए मामले, एक्टिव केसों में लगातार आ रही कमी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 21 May 2023 11:29 AM (IST)

    Coronavirus Updates स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 756 मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 8115 रह गए हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं।

    Hero Image
    देश में मिले कोरोना वायरस के 756 नए मामले (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली,एजेंसी। देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के कुल 756 नए मरीज मिले हैं। जबकि सक्रिय मामले 8,675 से घटकर 8,115 रह गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार घट रहे एक्टिव केस

    मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। मौजूदा दौर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8,115 हो गई है।

    पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 8  और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,832 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन?

    इसके अलावा देश में अभी तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

    केंद्र सरकार रख रही निगरानी

    आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था और कोरोना की गंभीरता को बढ़ता हुए देख देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया था। हालांकि, एक बार फिर मामलों में आई कमी को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

    comedy show banner
    comedy show banner