Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Piles Home Remedies: किचन में मौजूद ये एक मसाला बवासीर के इलाज में है बेहद असरदार, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 08:09 AM (IST)

    Piles Home Remedies बवासीर एक बहुत ही गंभीर समस्या है जिसका समय रहते उपचार न किया जाए तो आगे चलकर प्रॉब्लम बहुत ज्यादा बढ़ सकती है तो आज हम पाइल्स की समस्या के लिए एक ऐसा उपचार लेकर आए हैं जो है बेहद असरदार। अगर आप या आपके घर में कोई बवासीर की प्रॉब्लम से जूझ रहा है तो इसे जरूर ट्राई करें।

    Hero Image
    Piles Home Remedies: पाइल्स के घरेलू उपचार

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Piles Home Remedies: पाइल्स एक ऐसी प्रॉब्लम है जिसमें मल त्याग वाले रास्ते के अंदरूनी और बाहरी दोनों ही हिस्सों में सूजन आ जाती है। जिससे न सिर्फ तेज दर्द होता है बल्कि कई बार खून भी निकलता है। समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो मल त्याग के दौरान प्रेशर लगाने पर मस्से भी निकल जाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, खराब खान-पान इसकी सबसे बड़ी वजह है, लेकिन इसके अलावा और भी कई दूसरे कारण हो सकते हैं। पाइल्स में लोगों को उठने-बैठने में काफी परेशानी होती है। समय रहते पाइल्स का ट्रीटमेंट न किया गया, तो बाद में ऑपरेशन की नौबत आ सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवासीर में हल्दी के फायदे

    औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी कई तरह की सेहत से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद होती है। बवासीर में हल्दी बहुत ही असरदार मानी जाती है और ब्लीडिंग को रोकने में भी मदद कर सकती है। हल्दी में करक्यूमिन तत्व के अलावा एंटीसेप्टिक, एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीकार्सिनोजेनिक और एंटीबायोटिक गुण बवासीर की वजह से होने वाली समस्याओं से राहत दिलाते हैं।

    ऐसे करें इस्तेमाल

    हल्दी और नारियल का तेल

    बवासीर में आप हल्दी को नारियल तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी के सूजनरोधी गुण नारियल तेल के साथ मिलकर और ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं। इसके लिए हल्दी और नारियल के तेल के मिश्रण को कॉटन की मदद से बाहरी बवासीर पर लगाएं। 

    हल्दी और प्याज

    एक प्याज को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। इसमें सरसों का तेल और हल्दी मिलाएं । अब इस पेस्ट को बवासीर वाली जगह पर लगाएं। हर 30 मिनट में ये हल्दी का लेप लगाना चाहिए। 

    हल्दी और एलोवेरा जेल

    बवासीर के इलाज में हल्दी के साथ एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बवासीर में होने वाली जलन को कम करते हैं। इसके लिए एलोवेरा की पत्तियों को काटकर उनका जेल निकालकर प्रभावित जगह पर लगाएं। बता दें कि कुछ लोगों को एलोवेरा जेल से एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में एलोवेरा जेल को अपने हाथ पर लगाकर चेक कर लें। रिएक्शन का पता लगाने के लिए करीब 24 से 48 घंटे तक इंतजार करें। अगर आपको कोई एलर्जी नहीं है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    बवासीर के कारण

    - गर्भावस्था

    - मोटापा

    - बार-बार कब्ज या दस्त

    - बहुत देर तक शौचालय में बैठे रहना

    - डाइट में फाइबर की कमी

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik