Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैविटी सिर्फ दांतों की सड़न नहीं! डॉक्टर बता रहे हैं- खराब Oral Health कैसे बनती है बड़ी बीमारियों की वजह

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 09:54 AM (IST)

    हम अक्सर दांतों की सड़न (Cavities) को सिर्फ ओरल हेल्थ की समस्या मानकर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि यह बात इतनी सीधी नहीं है। जी हां, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स में डेंटल सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आशीष कक्कड़ बताते हैं कि Oral Health हमारी ओवरऑल हेल्थ से बहुत गहराई से जुड़ी हुई है।

    Hero Image

    Poor Oral Hygiene Major Diseases: दांतों की सड़न से सेहत का कनेक्शन (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर हम अपनी ओरल हेल्थ को सिर्फ सुंदर मुस्कान या चमकते दांतों तक सीमित मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके दांत आपकी पूरी सेहत का आईना भी हैं? जी हां, दांतों में होने वाली कैविटी यानी सड़न, सिर्फ मुंह की समस्या नहीं होती, बल्कि यह शरीर के अंदर चल रहे कई असंतुलनों का संकेत भी हो सकती है (Poor Oral Hygiene Major Diseases)। आइए, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स में डेंटल सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. आशीष कक्कड़ से इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    cavity

    मुंह में बसते हैं अरबों बैक्टीरिया

    हमारे मुंह में अरबों की संख्या में बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं। जब हम सही तरीके से ब्रश या फ्लॉस नहीं करते, तो ये हानिकारक जीवाणु तेजी से बढ़ने लगते हैं। यही बैक्टीरिया न केवल दांतों में सड़न और मसूड़ों की सूजन पैदा करते हैं, बल्कि शरीर में सूजन (Inflammation) बढ़ाकर कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं।

    कैविटी का असर सिर्फ दांतों तक नहीं

    शोध बताते हैं कि खराब ओरल हेल्थ का सीधा संबंध डायबिटीज, हार्ट डिजीज, सांस से जुड़ी बीमारियों और गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं से हो सकता है। अगर मसूड़ों में लगातार सूजन बनी रहती है, तो यह शरीर में सूजन का स्तर बढ़ाती है, जिससे दिल को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।

    वहीं, जिन लोगों को डायबिटीज है, उनमें दांतों की सड़न का खतरा और बढ़ जाता है, क्योंकि उनके लार की गुणवत्ता और शुगर लेवल बदल जाते हैं। यह बैक्टीरिया को बढ़ने के लिए आदर्श माहौल देता है।

    cavity health risks

    मुंह बताता है शरीर का हाल

    हमारे दांत और मसूड़े हमारे शरीर की स्थिति के सटीक संकेतक होते हैं। अगर शरीर में पोषण की कमी है, तनाव बढ़ा हुआ है या इम्यून सिस्टम कमजोर है, तो ये लक्षण सबसे पहले हमारे मुंह में दिखाई देने लगते हैं- जैसे मसूड़ों से खून आना, मुंह के छाले या बार-बार कैविटी होना।

    कैसे रखें ओरल हेल्थ को बेहतर?

    कैविटी से बचाव सिर्फ एक सुंदर मुस्कान के लिए नहीं, बल्कि बेहतर सेहत के लिए भी जरूरी है। इसके लिए कुछ आसान आदतें अपनाना बहुत फायदेमंद हो सकता है:

    • दिन में दो बार ब्रश करें, खासकर रात को सोने से पहले।
    • मीठे और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन सीमित करें।
    • हर छह महीने में एक बार डेंटल चेकअप जरूर कराएं।
    • भरपूर पानी पिएं और बैलेंस डाइट लें जिसमें विटामिन और मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में हों।

    यह भी पढ़ें- दांतों की कैविटी से हैं परेशान, तो आजमाएं दादी-नानी के 5 घरेलू नुस्खे; चमक उठेगी बत्तीसी

    यह भी पढ़ें- मुंह के छालों ने कर रखा है परेशान, तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्‍खे; तुरंत दिखेगा असर