Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना कितने कदम चलें कि एक महीने में 10 किलो तक घट जाए वजन? जानें Walking का सीक्रेट फॉर्मूला

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:08 PM (IST)

    वजन कम करने का वैसे तो कोई तय फॉर्मूला (Walking Formula For Weight Loss) नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं और आपको सेहत से जुड़ी कोई खास समस्या नहीं है तो इसके लिए रोजाना वॉक करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां आइए यहां आपको बताते हैं कि एक महीने में 10 किलो वजन घटाने के लिए कितना पैदल चलना चाहिए।

    Hero Image
    Weight Loss में काम आएगा पैदल चलने का सीक्रेट फॉर्मूला, महीनेभर में 10 किलो तक घट जाएगा वजन (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Walking Formula For Weight Loss: क्या आप भी वजन घटाने की कोशिश में हैं और बार-बार नाकाम हो रहे हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। लाखों-करोड़ों लोग इसी समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें कि अक्सर लोगों को यह जानने में मुश्किल होती है कि वजन घटाने के लिए उन्हें कितनी फिजिकल एक्टिविटी की जरूरत होती है। खासकर, जब बात वॉकिंग की हो तो अक्सर मन में एक सवाल खड़ा होता है कि वेट लॉस में गुड रिजल्ट्स पाने के लिए रोजाना कितने किलोमीटर पैदल चलना चाहिए (Daily Walking Steps For Weight Loss)? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 10 किलो वजन कम करने के लिए (Lose 10 Kg In A Month) कितनी वॉक जरूरी है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको इससे जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एक महीने में 10 किलो वजन कम हो सकता है?

    कभी-कभी हम बहुत जल्दी वजन कम करना चाहते हैं, जैसे कि एक महीने में 10 किलो। जाहिर तौर पर यह एक बड़ा टारगेट है, लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि क्या यह सचमुच मुमकिन है? तो ऐसे में, आपको बता दें कि हां ऐसा हो सकता है। कुछ लोगों के लिए, एक महीने में 10 किलो कम करना मुमकिन हो सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि यह आपके शरीर और आपकी दिनचर्या पर निर्भर करता है।

    आमतौर पर धीरे-धीरे वजन कम करना ही ज्यादा बेहतर माना जाता है, क्योंकि कई बार बहुत जल्दी वजन कम करने की कोशिश करना आपके शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है। हालांकि, अगर फिर भी आप तेजी से वेट लॉस करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए कितनी वॉकिंग जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- रोजाना वॉक करने से कम हो सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण, सेहत को मिलते हैं और भी कई फायदे

    10 किलो वजन घटाने के लिए रोजाना कितने कदम चलें?

    वजन घटाने के लिए रोजाना कितने किलोमीटर चलना चाहिए, इस सवाल का कोई एक सटीक जवाब नहीं है। यह व्यक्ति से व्यक्ति में अलग-अलग हो सकता है। कई कारण जैसे कि आपका वजन, उम्र, जेंडर, स्पीड और डाइट इस पर काफी असर डालते हैं।

    अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की मानें, तो 1.6 किलोमीटर चलने पर 55 से 140 कैलोरी बर्न होती है। यह आपकी चलने की स्पीड पर निर्भर करता है। इसके अलावा आपको बता दें कि ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सर्विस कम से कम 150 मिनट मीडियम स्पीड से चलने की सलाह देता है। ध्यान रहे, कि अगर आप तेजी से चलते हैं तो यह समय कम भी हो सकता है।

    आजकल रोजाना 10,000 कदम चलने का टारगेट काफी फेमस है, लेकिन यह हर किसी के लिए जरूरी नहीं है। सबसे जरूरी बात यह है कि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। ऐसा करने के बाद भी कितना वजन कम होगा, इसका कोई तय जवाब नहीं है। यह आपकी बॉडी पर निर्भर करता है। कुछ लोग एक महीने में 10 किलो वजन कम कर लेते हैं, जबकि कई लोगों को इसमें ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए याद रखें कि वजन घटाना सिर्फ एक्सरसाइज पर ही नहीं, बल्कि एक बैलेंस डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल भी निर्भर करता है।

    पैदल चलने का सीक्रेट फॉर्मूला

    पैदल चलने का सीक्रेट फॉर्मूला बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं।

    • ज्यादा कदम चलें: पैदल चलने से आप कैलोरी बर्न करते हैं। जितने ज्यादा कदम आप चलेंगे, उतनी ज्यादा कैलोरी आप बर्न करेंगे।
    • कैलोरी का इनटेक कम करें: पैदल चलने के साथ-साथ आपको अपनी डाइट पर भी ध्यान देना होगा। आपको कैलोरी का इनटेक कम करना होगा और पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खानी होंगी।
    • रेगुलर रहना है जरूरी: पैदल चलने के लिए रेगुलर रहना भी बहुत जरूरी है। इसका मतलब है कि आपको हर दिन पैदल चलने की आदत डालनी होगी।
    • स्पीड: पैदल चलने की स्पीड भी जरूरी है। अगर आप तेज स्पीड से वॉक करते हैं, तो इससे ज्यादा कैलोरी बर्न हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- ब्लड सर्कुलेशन से लेकर Weight Loss तक, इन 7 तरह की Walking Exercise से म‍िलेंगे और भी कई फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।