Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Junk Food Side Effects: उम्र को तेजी से बढ़ा देता है जंक फूड, 30 की उम्र में 40 के लगेंगे आप

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 10:50 AM (IST)

    मोनाश यून‍िवर्सिटी के शोधार्थि‍यों ने अपने नए शोध में पाया है क‍ि जंक फूड (Junk Food Side Effects) ज्‍यादा खाने से आपकी उम्र तेजी से बढ़ सकती है। उेसे में आप 30 की उम्र में 40 की लग सकती हैं। जरूरी है क‍ि आप हेल्‍दी डाइट लें। ये आपको फ‍िट भी रखेंगे। शोधार्थ‍ियों ने 16000 से अधिक लोगों के डाइट और हेल्‍थ का सर्वे क‍िया था।

    Hero Image
    जंक फूड से तेजी से बढ़ जाती है उम्र। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। स्‍वस्‍थ रहने के ल‍िए जरूरी है क‍ि आप अपनी डाइट में हेल्‍दी चीजों को शाम‍िल करें। ये आपकी फ‍िटनेस को बनाए रखेंगे। वहीं तली भुनी चीजें खाने से आप कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। हाल ही में जंक फूड्स ने सेहत से जुड़ी खबरों में प्रमुख स्थान पाया है। नए अध्ययनों से पता चला है क‍ि इन्‍हें खाने से कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। शोध में पाया गया कि ज्यादा जंक फूड्स (Junk Food Side Effects) खाने से जांघ की चर्बी बढ़ जाती है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के अध्ययन ने अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स को कोलन कैंसर के बढ़ते जोखिम से जोड़ा है। हालांक‍ि अब मोनाश यून‍िवर्सिटी के र‍िसचर्स ने अपनी बात रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोनाश यूनिवर्सिटी के न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स और फूड विभाग के डॉ. बारबरा कार्डोसो ने बताया कि यह अध्ययन दर्शाता है कि जितना संभव हो सके हमें हेल्‍दी डाइट (What Foods Cause Aging) लेनी चाह‍िए। इस अध्ययन में अमेरिका के 20 से 79 साल के 16,000 से अधिक लोगों के डाइट और हेल्‍थ का सर्वे किया गया। यह डेटा 2003 से 2010 के बीच National Health and Nutrition Examination Survey (NHANES) के तहत एकत्र किया गया था।

    ऐसे बढ़ जाती है उम्र

    शोधार्थियों ने प्रत‍िभाग‍ियों द्वारा खाए गए जंक फूड्स का आंकलन नोवा वर्गीकरण प्रणाली (Nova Classification System) के जरिए किया। वहीं आहार की क्‍वाल‍िटी का मूल्यांकन American Heart Association के 2020 दिशानिर्देश और Healthy Eating Index 2015 के जरिए किया गया। इस दौरान अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स से प्राप्त ऊर्जा में हर 10% की बढ़ोतरी देखी गई। प्रतिभागी 0.21 वर्ष बड़े पाए गए।

    यह भी पढ़ें: सेहत खराब कर सकता है जंक फूड का शौक, क्रेविंग शांत करने के लिए आज से ही अपनाएं ये टिप्स

    हेल्‍दी डाइट अपनाने की सलाह

    सबसे ज्‍यादा जंक फूड्स (68-100% ऊर्जा) खाने वाले लोग, सबसे कम प्रोसेस्ड फूड (39% या कम) खाने वाले लोगों की तुलना में 0.86 वर्ष बड़े थे। हालांकि, हेल्‍दी डाइट अपनाने पर इस प्रभाव को थोड़ा कम देखा गया। यह अध्ययन अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स से होने वाले खतरों की लंबी सूची में एक और खतरे को जोड़ता है। ये कई तरह की बीमारियों के जोखिम को बढ़ा देता है। उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया को भी तेज करता है। अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स काे कम खाने से उम्र बढ़ने की गति धीमी हो सकती है।

    जंक फूड खाने के अन्‍य नुकसान

    • अगर आप जंक फूड ज्‍यादा खाते हैं तो ब्‍लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है। इससे डायब‍िटीज के साथ-साथ द‍िल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
    • Ultra Processed Foods में फैट की मात्रा ज्‍यादा होती है। इससे अच्छा कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है। शरीर में ब्‍लड शुगर का लेवल बढ़ सकता है। 
    • जंक फूड में मौजूद कैलोरी तेजी से वजन को बढ़ा देते हैं। मोटापा सांस की समस्या और अस्थमा को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है। जिसका परिणाम आपको सीढ़ियों के चढ़ने, वर्कआउट करने, वॉक करने पर नजर आने लगेगा।

    यह भी पढ़ें: जंक फूड्स से यारी, दे सकती है आपको कई खतरनाक बीमारी

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।