Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025 Children Care: रंगों से बच्चों की स्किन और आंखों को पहुंच सकता है नुकसान, इन तरीकों से करें बचाव

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:50 PM (IST)

    होली का त्योहार हमारे जीवन में रंग भर देता है। इस खास त्योहार पर बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आते हैं। सुबह से ही वे रंग और पिचकारी लेकर होली खेलने निकल जाते हैं लेकिन इस दौरान उनकी स्किन और आंखों का ख्याल रखना (Holi 2025 Children Care) जरूरी है। आइए जानें कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप बच्चों की आंखों और स्किन को कलर्स से बचा सकते हैं।

    Hero Image
    Holi 2025 Children Care Tips: बच्चों का होली पर ऐसे रखें ध्यान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। होली रंगों का त्योहार है, जो बच्चों के लिए बहुत खुशी और उत्साह लेकर आता है। लेकिन, इस त्योहार में इस्तेमाल होने वाले रंग बच्चों की नाजुक त्वचा और आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए, होली खेलते समय बच्चों की सुरक्षा का खास ध्यान (Holi 2025 Children Care) रखना जरूरी है। आइए जानें कैसे होली पर बच्चों की स्किन और आंखों को सेफ (Holi Kids Care Tips) रख सकते हैं।

    बच्चों की स्किन का कैसे ध्यान रखें? (Holi Safety Tips For Children)

    • नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करें- बच्चों को सिंथेटिक रंगों से बचाएं, क्योंकि इनमें हानिकारक केमिकल होते हैं। नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करें, जो फूलों आदि से बने होते हैं।
    • तेल लगाएं- होली खेलने से पहले बच्चों की त्वचा पर नारियल या सरसों का तेल अच्छी तरह से लगाएं। यह रंग को त्वचा में गहराई तक जाने से रोकेगा और आसानी से उतारने में मदद करेगा।
    • फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं- बच्चों को फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं, ताकि उनकी त्वचा कम से कम रंगों के कॉन्टेक्ट में आए।
    • मॉइस्चराइजर लगाएं- होली खेलने के बाद बच्चों की त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि त्वचा रूखी न हो।
    • हल्के साबुन का इस्तेमाल करें- बच्चों को नहलाने के लिए ज्यादा हार्श साबुन का इस्तेमाल करें, जो उनकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाए।

    यह भी पढ़ें: इस बार मनाएं पेट-फ्रेंडली होली, इन तरीकों से रखें अपने फर बेबीज का ध्यान

    बच्चों की आंखों को कैसे सेफ रखें?

    • चश्मा पहनाएं- बच्चों को होली खेलते समय चश्मा पहनाएं, ताकि उनकी आंखें रंगों से बची रहें।
    • आंखों को बार-बार धोएं- अगर बच्चों की आंखों में रंग चला जाए, तो उन्हें तुरंत ठंडे पानी से धोएं।
    • आंखों को रगड़ने से बचें- बच्चों को अपनी आंखों को रगड़ने से रोकें, क्योंकि इससे आंखों में जलन हो सकती है
    • डॉक्टर से सलाह लें- अगर बच्चों की आंखों में जलन या कोई अन्य समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
    • गीले रंगों से बचें- बच्चों को सूखे रंगों से होली खेलने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि गीले रंग आसानी से आंखों में जा सकते हैं।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    • बच्चों को अकेले न छोड़ें- होली खेलते समय बच्चों को अकेले न छोड़ें और उन पर नजर रखें।
    • गुब्बारों से बचें- बच्चों को पानी के गुब्बारों से खेलने से रोकें, क्योंकि इससे आंखों और त्वचा को नुकसान हो सकता है।
    • भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें- बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर होली खेलने से बचाएं, क्योंकि वहां दुर्घटनाओं का खतरा होता है।
    • बच्चों को समझाएं- बच्चों को समझाएं कि होली कैसे खेलनी चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए।
    • फर्स्ट एड किट तैयार रखें- घर पर एक फर्स्ट एड किट तैयार रखें, ताकि किसी भी इमरजेंसी वाली स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।

    यह भी पढ़ें: बेफिक्र होकर मनाएं रंगों का त्योहार, त्वचा और बालों को नुकसान से बचाएंगे 5 टिप्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।