Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: बेफिक्र होकर मनाएं रंगों का त्योहार, त्वचा और बालों को नुकसान से बचाएंगे 5 टिप्स

    क्या आपको भी होली (Holi 2025) के बाद अपनी स्किन और बालों की चिंता सताती है? अगर हां तो इस बार बिना किसी टेंशन के होली खेल सकते हैं जी हां इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं 5 आसान और असरदार टिप्स (Safe Holi Tips) जो आपकी स्किन और बालों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाएंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 12 Mar 2025 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    Holi 2025: होली के रंगों से त्वचा और बालों को कैसे बचाएं? जानें 5 असरदार उपाय (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2025: होली का त्योहार आते ही रंगों की मस्ती, गुजिया की मिठास और ढेर सारी मस्ती का माहौल बन जाता है, लेकिन रंगों के बीच सबसे बड़ी चिंता होती है स्किन और बालों को होने वाला नुकसान। केमिकल युक्त रंग त्वचा को रूखा बना सकते हैं और बालों को बेजान कर सकते हैं, मगर अब चिंता की कोई बात नहीं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप होली को एंजॉय भी करना चाहते हैं और अपनी स्किन और बालों को सुरक्षित भी रखना चाहते हैं, तो बस इन 5 आसान टिप्स (Holi Skin And Hair Care Tips) को फॉलो करें और बिना किसी टेंशन के रंगों के इस त्योहार का मजा लें।

    नारियल या सरसों का तेल लगाएं

    होली खेलने से एक रात पहले या उसी दिन सुबह अपने चेहरे, हाथ-पैर और बालों में नारियल या सरसों का तेल अच्छी तरह से लगाएं।

    • इससे रंग आपकी स्किन में गहराई से नहीं बसेंगे और आसानी से हट जाएंगे।
    • बालों में तेल लगाने से वो ड्राई नहीं होंगे और रंगों के केमिकल से बचेंगे।

    टिप: अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव है, तो आप एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढकें

    रंगों से स्किन को बचाने के लिए सही कपड़े पहनना बहुत जरूरी है। फुल स्लीव्स टी-शर्ट, कुर्ते और ट्राउजर या पायजामा पहनें, ताकि कम से कम स्किन एक्सपोज हो।

    • कॉटन के कपड़े पहनें, जो आरामदायक हों और त्वचा को सांस लेने दें।
    • गहरे रंग के कपड़े पहनें, ताकि रंग जल्दी न दिखें और त्वचा पर कम असर करें।

    टिप: अगर होली के बाद स्किन पर खुजली या जलन महसूस हो, तो गुलाब जल और एलोवेरा मिलाकर लगाएं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से महज 6-7 घंटे की दूरी पर हैं 5 जगहें, होली का मजा लेने के लिए हैं परफेक्ट

    नेचुरल और ऑर्गेनिक रंगों का करें इस्तेमाल

    केमिकल युक्त रंग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं और एलर्जी, जलन और खुजली का कारण बन सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों से ही होली खेलें।

    • फूलों से बने रंग और हल्दी-चंदन जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने रंग स्किन और बालों के लिए सुरक्षित होते हैं।
    • घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों और टेसू के फूलों से नेचुरल रंग बना सकते हैं।

    टिप: अगर किसी ने आप पर जबरदस्ती पक्के रंग लगा दिए, तो उसे रगड़ने की बजाय धीरे-धीरे हटाएं।

    होली के बाद करें ये काम

    होली के बाद सही तरीके से रंग साफ करना बहुत जरूरी है। जोर-जोर से स्किन रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है।

    • पहले स्किन को माइल्ड फेसवॉश या बेसन और दही के पेस्ट से साफ करें।
    • गर्म पानी की बजाय ठंडे या गुनगुने पानी से नहाएं, ताकि रंग आसानी से निकल जाएं।
    • बालों को धोने से पहले गुनगुने तेल से मसाज करें और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

    टिप: अगर रंग पूरी तरह नहीं उतर रहा, तो नींबू का रस और शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं।

    स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखें

    रंगों और धूप के असर से स्किन डल और ड्राई हो सकती है। इसलिए होली से पहले और बाद में खूब पानी पिएं और अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखें।

    • नारियल पानी, ताजे फलों का जूस या नींबू पानी पीकर शरीर को अंदर से हाइड्रेट करें।
    • होली के बाद एलोवेरा जेल या मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें, ताकि स्किन को एक्स्ट्रा केयर मिल सके।

    टिप: होली के बाद एक दिन के लिए स्किन को मेकअप और ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स से दूर रखें।

    यह भी पढ़ें- केमिकल वाले रंगों से रहें सावधान! कहीं मिलावटी रंग चेहरे को न कर दें बदरंग; ऐसे करें बचाव