Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ragi Soup: सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने और वजन घटाने में बेहद फायदेमंद है रागी सूप, होते हैं और भी कई फायदे

    Ragi Soup सर्दियों में ऐसा क्या खाएं जिससे पेट रहे फुल और वजन बढ़ने की भी न हो टेंशन इसके लिए आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं जिसे डाइट में शामिल कर आप और भी कई दूसरे फायदे पा सकते हैं। ये है रागी सूप। जो बहुत टेस्टी भी होती है। आइए जानते हैं घर पर इसे बनाने का आसान तरीका।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Sun, 21 Jan 2024 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    Ragi Soup: सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने और वजन घटाने में बेहद फायदेमंद है रागी सूप

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली, Ragi Soup: सर्दियों में एक्सरसाइज करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन वजन भी कम करना है। ऐसे में दूसरा ऑप्शन डाइट ही बचता है जो आपकी इस टास्क को पूरा करने में मदद कर सकता है। लेकिन खानपान में किन चीज़ों को शामिल करें, ये कई बार समझ नहीं आता। एक तो सर्दियों में भूख भी बहुत लगती है। ऐसे में बार-बार रोटी या चावल खाना पॉसिबल नहीं होता और मैगी, समोसे, पराठे, कचौड़ी कहीं से भी हेल्दी नहीं होते। अगर आप कोई ऐसा ऑप्शन ढूंढ़ रहे हैं, जिससे पेट भी भर जाए और वो हेल्दी भी हो, तो आपको अपनी डाइट में रागी सूप शामिल करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रागी के फायदे

    रागी जिसे फिंगर मिलेट, नाचनी, मंडुआ नाम से भी जाना जाता है। ये फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके अलावा ये एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर होता है। इसे खाने से टाइप- 2 डायबिटीज होने की संभावनाएं कम होती हैं। साथ ही वजन भी कंट्रोल में रहता है। यहां तक कि हाई कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में रागी बेहद फायदेमंद है।

    इतने सारे फायदों से भरपूर रागी को आप कई तरीकों से डाइट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन आज हम यहां सूप बनाना सीखेंगे।

    रागी सूप की रेसिपी

    सामग्री- प्याज- 1 बारीक कटा, अदरक- 1 इंच टुकड़ों में कटा, लहसुन की कलियां- 5 से 6, हरी मिर्च बारीक कटी- 2, घी- 1 चम्मच, बारीक कटी सब्जियां (गाजर, ब्रोकली तने के साथ, तीन रंगों की शिमला मिर्च, मटर के दाने, बीन्स)

    विधि

    - एक पैन में घी डालें। प्याज, लहसुन, अदरक डालकर खुशबू आने तक भूनें।

    - इसके बाद इसमें सारी सब्जियों और मटर डालकर भूनना है।

    - इसके साथ इसमें नमक, काली मिर्च डालकर मिक्स करें। पानी डालकर ढककर पांच मिनट पकाएं।

    - पांच मिनट बाद इसमें कटे हुए पनीर डाल दें।

    - इसके बाद रागी के आटे में पानी डालकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं। इसे सूप में डाल दें। आवश्यकतानुसार और पानी मिलाएं। कम से कम 5 मिनट और पकाएं।

    - तैयार है रागी सूप। सर्व करते वक्त ऊपर से हरी धनिया और नींबू का रस डालें।

    ये भी पढ़ेंः- मक्के की इडली है कई सारे न्यूट्रिशन से भरपूर हेल्दी ब्रेकफास्ट, वेट भी रखती है कंट्रोल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik