Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई ब्लड प्रेशर का कारण होता है बढ़ता स्ट्रेस, किन बातों का रखें ऐसे में ख्याल

    By Digital DeskEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Fri, 10 Oct 2025 03:55 PM (IST)

    आजकल की जीवनशैली में तनाव बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ रही है। लंबे समय तक तनाव रहने से किडनी, हृदय और आंखों पर बुरा असर पड़ता है। इससे बचने के लिए नियमित ध्यान, सही खानपान, और व्यायाम करना जरूरी है। पर्याप्त नींद लेना और डिजिटल डिटॉक्स भी तनाव को कम करने में मदद करते हैं। सकारात्मक सोच बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है।

    Hero Image

    तनाव से बढ़ता है ब्लड प्रेशर, जानिए कैसे करें कंट्रोल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की मॉर्डन लाईफ स्टाइल ने हमें कई सुविधाएं दी हैं, लेकिन साथ ही स्ट्रेस और बीमारियों की चपेट में भी ला दिया है। इन्हीं में से एक है हाई ब्लड प्रेशर, जो धीरे-धीरे ‘साइलेंट किलर’ के रूप में उभर रहा है। इसका सीधा संबंध मानसिक तनाव यानी स्ट्रेस से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय तक बना रहने वाला स्ट्रेस ब्लड प्रेशर को असंतुलित कर देता है, जिससे किडनी, हार्ट और आंखों जैसे महत्वपूर्ण अंग प्रभावित होते हैं। इसलिए इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। इस विषय पर यहां विस्तार से जानकारी दी गई है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-

    लंबा और लगातार तनाव

    तनाव की स्थिति में शरीर ‘कॉर्टिसोल’ और ‘एड्रेनालिन’ जैसे हार्मोन छोड़ता है, जो दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर को बढ़ा देते हैं।

    अनियमित दिनचर्या

    नींद का अभाव, अनियमित खानपान, देर तक काम करना और आराम का अभाव शरीर को थका देता है, जिससे स्ट्रेस और हाई बीपी दोनों बढ़ते हैं।

    गलत खानपान

    बहुत ज्यादा नमक, तले-भुने और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन ब्लड प्रेशर को प्रभावित करता है।

    फिजिकल एक्टिविटी में कमी

    नियमित एक्सरसाइज न करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन का लेवल कमजोर होता है, जिससे स्ट्रेस का असर अधिक दिखने लगता है।

    पर्सनल या प्रोफेशनल प्रॉब्लम

    नौकरी का दबाव, रिश्तों में तनाव और वित्तीय समस्याएं भी मानसिक दबाव बढ़ाने का कारण बनती हैं।

    इन बातों का रखें विशेष खयाल

    • ध्यान और प्राणायाम- रोजाना कम से कम 20 मिनट ध्यान और श्वास संबंधी एक्सरसाइज करें, इससे मानसिक शांति मिलती है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।
    • फाइबर बेस्ड फूड्स का सेवन- फाइबर युक्त आहार जैसे फल, हरी सब्जियां, साबुत अनाज और कम फैट वाले प्रोडक्ट को शामिल करें। नमक का सेवन सीमित करें।
    • डेली एक्सरसाइज- तेज चलना, योग, साइक्लिंग जैसे हल्के एक्सरसाइज नियमित रूप से करें। यह ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं, जिससे मन शांत रहता है।
    • पर्याप्त नींद- रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद मानसिक और शारीरिक तनाव दोनों से राहत देती है।
    • डिजिटल डिटॉक्स- दिन में कुछ समय मोबाइल और स्क्रीन से दूर रहें।यह स्ट्रेस को काफी हद तक कम करता है।
    • पॉजिटिव सोच और आत्म-प्रेरणा- छोटी-छोटी सफलताओं को सेलिब्रेट करें, खुद को वक्त दें और जीवन के प्रति पॉजिटिव सोच बनाए रखें।

    यह भी पढ़ें- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं ये योगासन, दिल की बीमारियां भी रहती हैं दूर

    यह भी पढ़ें- अचानक से बढ़ गया है Blood Pressure, तो 3 तरीकों से नेचुरली कंट्रोल करें बीपी; तुरंत दिखेगा असर